थाना पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम कलवारा में अवैध तमंचे से फायर कर हत्या करने वाला आरोपी अभियुक्त 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा,कारतूस बरामद चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर जय करन सिंह के पर्यवेक्षण में थाना पहाड़ी पुलिस द्वारा अवैध तमंचे से फायर कर हत्या करने वाले आरोपी अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व लाठी जिसके एक सिरे पर नुकीली धारदार चैन रिंग बिल्डिंग करायी हुई के साथ गिरफ्तार किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* शेष नारायण मिश्रा उर्फ पिन्टू मिश्रा पुत्र स्व0 गिरीश कुमार मिश्रा निवासी कलवारा बुजुर्ग थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट *अभियुक्त शेष नारायण मिश्रा उर्फ पिन्टू मिश्रा उपरोक्त के अपराधिक इतिहास का विवरण-* 1. मु0अ0सं0 05/23 धारा 376/452/506 भादवि0 व 4 पाक्सो एक्ट थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट 2. मु0अ0सं0 115/23 धारा 286/504/506 भादवि थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट 3. मु0अ0सं0 124/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट 4.मु0सि0सि0नं0- 3/23 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट 6.मु0अ0सं0 50/25 धारा 103(1)/109(1)/351(2)/352 BNS थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट 7.सि0सि0नं0- 38/25 व 38ए/25 धारा 126/135 बीएनएसएस की कार्यवाही दिनांक 14.02.2025 6.वाद सं0- 551/23 मे जिला बदर दिनांक 27.02.24 से 06 माह के लिये *बरामदगीः-* 1. अवैध तमंचा 315 बोर 2. 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 3. लाठी जिसके एक सिरे पर नुकीली धारदार चैन रिंग बिल्डिंग करायी हुई *गिरफ्तारी का स्थान,दिनाँक व समयः-* पिपरोंदर चौराहा के पास सड़क किनारे थाना पहाड़ी,दिनाँक 18.03.025,समय करीब 05.17 बजे *संक्षिप्त विवरणः-* उल्लेखनीय है कि दिनाँक 17.03.025 को वादी विपिन कुमार बाजपेयी पुत्र शिवचरन बाजपेयी उर्फ कल्लू निवासी ग्राम कलवारा बुजुर्ग थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना पहाड़ी पर सूचना दी कि शाम करीब 05.30 बजे उसके पिता शिवचरन बाजपेयी व माता रेखा देवी अपने दरवाजे के सामने बैठे हुए थे व मामा अखिलेश कुमार और स्वयं वह साथ में बैठा था कि तभी मेरे ही गांव का रहने वाला पड़ोसी शेषनरायण मिश्रा उर्फ पिन्टू मिश्रा पुत्र गिरीश कुमार उर्फ मुन्ना मिश्रा गाली गलौच करते हुए मेरे दरवाजे के सामने आया और उसके पिताजी को गाली देने लगा पिताजी ने उसे गाली देने से मना किया तो उसने अपनी कमर में खुंसे हुए तमंचे को निकालकर फायर कर पिताजी के सीने में गोली मार दी और वह अपने घर की तरफ भागने लगा की तभी रास्ते में लक्ष्मीनारायण तिवारी उर्फ बालजी तिवारी पुत्र शंकरदयाल जो पड़ोस के ही रहने वाले हैं उनको भी शेषनारायण मिश्रा उर्फ पिन्टू मिश्रा ने तमंचे से गोली मार दी जिससे वह भी घायल हो गए । फायर की आवाज सुनकर तथा हम लोगों द्वारा शोर मचाये जाने पर राजकरन बाजपेयी व शिवपूजन बाजपेयी तथा गांव के तमाम लोग पहुंच गये । उक्त दोनों की गंभीर हालत होने CHC पहाड़ी लाया गया जहाँ से बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रिफर किया गया। पिता शिवचरन बाजपेयी उर्फ कल्लू को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया जिनका शव वहीं पर शवगृह में रखवा दिया गया है तथा घायल लक्ष्मी नारायण तिवारी उर्फ बालजी तिवारी जिनके हांथ व पेट में गोली लगी है जिनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें डाक्टर द्वारा स्वरुपरानी चिकित्सालय प्रयागराज रिफर कर दिया गया है। घटना के सम्बन्ध में थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 50/25 धारा 103(1)/109(1)/351(2)/352 BNS पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अभियुक्त शेषनारायण मिश्रा उर्फ पिन्टू मिश्रा उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । आज दिनांक 18.03.2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त पिन्टू मिश्रा उपरोक्त पिपरोंदर चौराहा के पास सड़क किनारे खड़ा है कहीं भागने की फिराक में है मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी व उनकी टीम द्वारा पिपरोंदर चौराहा के पास सड़क किनारे से अभियुक्त पिन्टू उपरोक्त को आलाकत्ल 01 अदद तमंचा 315 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व हांथ में कटी हुई लाठी जिसके एक सिरे पर नुकीली धारदार चैन रिंग बिल्डिंग करायी हुई के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से अवैध तमंचा करातूस की बरामदगी सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी। *गिरफ्तार करने वाली थाना पुलिस टीम-* 1.प्रभारी निरीक्षक पहाडी रीता सिंह 2.अपराध निरीक्षक प्रभुनाथ यादव