तालबेहट में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग की विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग 2024 -25 का आयोजन ललितपुर में किया जा रहा है ।जिसके क्रम में सर्वप्रथम ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम आयोजन को विकास खंड तालबेहट में मर्दन सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगड़ में सोमवार एवं मंगलवार किया गया। प्रतियोगिता में विकासखंड के उत्कृष्ट खिलाड़ियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आर पी अनंत प्रधानाचार्य मर्दन सिंह इंटर कॉलेज तालबेहट,एवं मनोज तिवारी प्रधानाचार्य वीणावादिनी बालिका इंटर कॉलेज, तेरई द्वारा दीप प्रज्वलन एवं 100 उजत जूनियर वर्ग की दौड़ को प्रारंभ करवाने के साथ किया गया।क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शैलेंद्र सिंह द्वारा प्रतियोगिता की संक्षिप्त जानकारी दी गई। सिंह द्वारा बताया गया की इन प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती , कबड्डी, जूडो , वॉलीवॉल, फुटबॉल आदि के सीनियर, जूनियर एवं सबजूनियर तीनो आयु वर्गों में विकासखंड के उत्कृष्ट खिलाड़ियो द्वारा प्रतिभाग किया जाता है एवं विजयी खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेते है । यह प्रतियोगिताएं विभाग द्वारा राज्य स्तर तक संचालित की जाती है । लगभग सभी विधाओ में खिलाड़ियों ने अपना बेहरीन प्रदर्शन किया । संदीप सिंह पी टी आई मर्दन सिंह के द्वारा पी टी आई आरिफ ख़ान एवं पी टी आई कुलदीप यादव के साथ निर्णायक मंडल के रूप में खेल संचालन किया गया। समस्त खेल गतिविधियों में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त युवाओं को माननीय नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ललित कुमार अगरिया एवं प्रभारी महिला थाना तालबेहट मती गीता पाठक द्वारा प्रमाण पत्रों एवं मेडल का वितरण किया गया।कार्यक्रम में संचालन हृदय नारायण उपाध्याय जी द्वारा किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुकेश यादव द्वारा भी समस्त व्यवस्थाओं का संचालन कराया गया।श्री ललित कुमार द्वारा अपने उद्बोधन में युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा गया कि युवा देश का भविष्य है और जिन युवाओं ने आज प्रतियोगिता में विजयी होकर प्रमाण -पत्र/प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया है वह जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे ।प्रभारी महिला थाना द्वारा सभी युवाओं का उत्साहवर्धन किया एवं कहा जिन युवाओं को प्रथम स्थान प्राप्त नहीं हुआ है वह निराश ना हो किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही अपने आप में एक सम्मान का विषय होता है।