जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में निर्वाचन के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से कहा कि मा० आयोग द्वारा राजनैतिक दलों से विकेन्द्रीकृत जुड़ाव के इस तंत्र का, सक्रिय रूप से सहयोग करने का अपील किया गया है, उन्होंने कहा कि संविधान और वैधानिक ढांचे के अनुसार चुनाव प्रक्रिया के सभी पहलुओं को कवर करने वाले आयोग द्वारा पहचाने गये हित धारको में राजनैतिक दल भी प्रमुख हित धारक है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दावे और आपत्तियों का गुणवत्तापरक नियमानुसार एवं समयान्तर्गत निस्तारण किया जाना है। परिवर्धन, अपमार्जन से सम्बन्धित सभी प्रकरणों का निस्तारण आयोग के दिशा-निर्देशों, सुसंगत नियमों इत्यादि के अवलोकन में किया जाना है। इस सम्बन्ध में सभी बूथ लेबिल अधिकारियों को संवेदनशील किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी का कई बार नाम होता है तथा किसी का नाम गलत होता है उसमें परिवर्तन संशोधन या जोड़ने में त्रुटि न नहीं होनी चाहिए, मतदाता सूची से सम्बन्धित प्राप्त कराये गये अभिलेखों का आप स्वयं और आप द्वारा नियुक्त किये गये बूथलेबिल एजेन्टों के माध्यम से निरीक्षण करा लिया जाय, ताकि मतदाता सूची में काई त्रुटि न रहने पाये। जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि यदि अभी तक बूथ लेबिल एजेन्टों की नियुक्ति नही की गयी है तो तीन दिवस के अन्दर बी०एल०ए० की नियुक्ति कर, हार्ड एवं शाफ्ट कापी में सूची जिला निर्वाचन कार्यालय और सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / उप जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने का कष्ट करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामवलियों के वर्तमान में गतिमान निरीक्षण पुनरीक्षण से सम्बन्धित कोई बिन्दु या सुझाव जिला स्तर पर या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / उप जिलाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार, सुपरवाइजर, बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ए० आदि के माध्यम से उपलब्ध करा सकते है। बैठक में समाजवादी पार्टी से अमर पटेल, विधानसभा अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी सोनपाल वर्मा, अध्यक्ष अपना दल (सोनेलाल) फौजी राम सिया पटेल, अध्यक्ष आम आदमी पार्टी संतोषी लाल शुक्ला, जिला अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी कुशाल सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी आनंद पटेल सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।