रामनवमी के अवसर पर चित्रकूट गौरव दिवस की तैयारी के संबंध में मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठकसंपन्न हुई

रामनवमी के अवसर पर चित्रकूट गौरव दिवस की तैयारी के संबंध में  मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठकसंपन्न हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया।

चित्रकूट।जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणप्पा जीएन, जिलाधिकारी सतना सतीश यश कुमार, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक सतना विक्रम सिंह, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता, दीनदयाल सोध संस्थान से अभय महाजन, कोऑपरेटिव बैंक चित्रकूट बांदा पंकज अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, उप जिलाधिकारी मझगवां एपी द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्वी राजकमल, संतोषी अखाड़ा से सीतारमण जी, गायत्री परिवार से रामनारायण त्रिपाठी, कामदगिरि से मदन गोपाल व अन्य संत महात्माओं की उपस्थिति में रामनवमी के अवसर पर चित्रकूट गौरव दिवस की तैयारी के संबंध में अधिकारियों, संत महात्माओं, माननीय जनप्रतिनिधियों एवं मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट की सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सभी संगठनों व्यापार मंडल, होटल संघ, अधिवक्ता संघ व संत महात्माओं द्वारा अपने-अपने विचार रामनवमी के लिए दिए । अभय महाजन ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि अपने-अपने शहरों का गौरव दिवस मनाएं इसके पूर्व नानाजी देशमुख ने कहा था कि 50 किलोमीटर की परिधि तक दीपोत्सव का कार्यक्रम होना चाहिए, उन्होंने कहा कि जनता की पहल व पुरुषार्थ यह नाना देशमुख जी की पहल थी इसमें समाज का भी सहयोग मिला, उन्होंने कहा कि समाज का कार्यक्रम है इसमें सभी लोग की सहयोग की अपेक्षा है। 

जिलाधिकारी चित्रकूट ने आए सभी जनप्रतिनिधियों एवं संत महात्माओं का धन्यवाद देते हुए कहां की हम लोग सभी संगठनों अधिकारियों व स्थानीय लोगों से समन्वय बनाकर चित्रकूट गौरव दिवस को सफल बनाया जाएगा उन्होंने होली की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अवनीश अवस्थी आलोक पांडे साहित्य अन्य जनप्रतिनिधि व संत महात्मा उपस्थित थे।