जनपद में मार्गों के निर्माण, चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु मा.जनप्रतिनिधियों से हुआ विचार विमर्श

जनप्रतिनिधिगणों द्वारा सुझाये गए कार्यों को कार्ययोजना में किया गया शामिल

जनपद में मार्गों के निर्माण, चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु मा.जनप्रतिनिधियों से हुआ विचार विमर्श

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के विकास को गति देने व आम नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए सरकार की विभिन्न योजनान्तर्गत जनपद के मार्गों के निर्माण, चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व विशेष मरम्मत की कार्ययोजना 2024-25 के गठन हेतु क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद स्नातक क्षेत्र प्रतिनिधि विजय यादव, एमएलसी प्रतिनिधि अतुल निरंजन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों की गरिमामयी उपस्थिति में कलैक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया .मुख्यमंत्री जी के द्वारा जनपद में मार्गों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु कार्ययोजना 2024-25 को अन्तिम रुप दिये जाने से पूर्व माननीय जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किये जाने के निर्देश दिये गये है, जिस हेतु आज यह बैठक आयोजित की जा रही है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा पीपीटी के माध्यम से कार्ययोजना में प्रस्तावित कार्यों के बारे में जनप्रतिनिधयों को अवगत कराया गया। बताया गया कि प्रस्ताव वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर तैयार किया गया है, जिस पर सांसद ने वर्तमान समय के आधार पर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री जी प्रदेश के विकास के मुद्दे पर बेहद गंभीर हैं, विभागों द्वारा जो प्रस्ताव तैयार किये गए हैं, वह जनप्रतिनिधिगणों को उपलब्ध करा दें, ताकि उनमें यथा संशोधन किया जा सके। अधिशासी अभियंता ने बताया कि अन्तर्राज्जीय अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों के निर्माण में बांसी जखौरा मार्ग, बार बानपुर मार्ग तथा ललितपुर कैलगुवां मार्ग को लिया गया है। इस दौरान जनप्रतिनिधिगणों ने शहर के मुख्य मार्ग घण्टाघर से वाईपास तक का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये, जिसके सम्बंध में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि टूलेन का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। प्रदेश के महत्वपूर्ण मार्गों सेतुओं पर प्रवेश द्वार की स्थापना एवं अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य तथा धार्मिक स्थलों को मुख्य मार्गों से जोड़ने हेतु मार्गों के निर्माण, चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण सौंदर्यीकरण के तहत ललितपुर महरौनी मार्ग, बार लड़वारी रमपुरा कठबर मार्ग, एन0 एच0-44 मार्ग, ललितपुर कैलगुवां मार्ग तथा पाली पीरघार मार्ग पर प्रवेश द्वार को प्रस्तावित किया गया है, इस पर सांसद ने निर्देश दिये कि प्रवेश द्वारों पर ट्राफिक कण्ट्रोल गैजेट यथा स्क्रीन, सीसीटीवी कैमरे व स्पीड कण्ट्रोलर आदि लगवाये जायें ताकि गुजरने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके। यह भी निर्देश दिये गए कि धौर्रा में रणछोर धाम के पास मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले पुल को भी प्रस्ताव में शामिल किया जाए। ग्रामीण मार्गों के नवनिर्माण (पं0 दीनदयालय उपाध्याय) के अंतर्गत सीतापुर सम्पर्क मार्ग, नत्थीखेड़ा का मजरा लक्ष्मनपुरा सम्पर्क मार्ग व भारौन सहरिया बस्ती सम्पर्क मार्ग को शामिल किया गया है। इस पर जनप्रतिनिधिगणों द्वारा करमई सम्पर्क मार्ग को प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश दिये। यह भी निर्देश दिये गए कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित इण्डस्ट्रीज तक मार्गों को जोड़ा जाए। इसके लिए उपायुक्त उद्योग अतहर जमाल द्वारा जनपद के औद्योगीकरण/विकास के लिए प्रस्तावित किये गए सभी मार्गों को कार्ययोजना में सम्मिलित किया गया। राज्य योजनानतर्गत राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण में देवगढ़-ललितपुर-टीकमगढ़ मार्ग को लिया गया है तथा प्रमुख जिला मार्गों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण हेतु ललितपुर जखौरा तालबेहट मार्ग व तालबेहट रेवले फीडिर मार्ग को लिया गया है। नाबार्ड वित्त पोषित आर0 आई0डी0 एफ0-30 योजना के अन्तर्गत विधानसभा ललितपुर में 05 कार्य व विधानसभा महरौनी में 06 कार्य लिये गए हैं। बैठक में धर्मार्थ मार्गों के लिए जिला पर्यटक अधिकारी को जनप्रतिनिधिगणों से समन्वय कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडेय, जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजीव कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मो. कय्यूम, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग राजेश कुमार, सहायक अभियंता रोहित त्रिपाटी व दानिस, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, जिला पर्यटक अधिकारी हेमलता सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।