कार्यालयों पर ध्वजारोहण अधिकारी करेंगे न कि कर्मचारी
निष्पक्ष जन अवलोकन
रितेश कुमार गुप्ता
मिर्जापुर। समस्त कार्यालयों के अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण खुद करेंगे न कि कार्यालय का कोर्ड कर्मचारी करेगा।
गुरुवार, 8 अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने की रूप-रेखा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं नागरिकों की एक संयुक्त बैठक में नागरिकों द्वारा जब अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय पर्वो पर कतिपय विभागों में विभाग के अधिकारी अपने गृह जनपद चले जाते हैं और वहीं से किसी संस्था के झंडारोहण का सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेते हैं। ऐसी स्थिति में इन कार्यालयों में अधिकारियों की अनुपस्थिति में इक्का-दुक्का मौजूद कर्मचारी झंडारोहण करते हैं।
इस विषय को गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय हुआ कि प्रशासन द्वारा परिपत्र जारी कर समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि वे झंडारोहण में स्वयं उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आहूत बैठक में स्वतंत्रता दिवस को भव्य मनाने की अपील की गई। श्रीमती प्रियंका निरंजन ने सफाई व्यवस्था उत्तम करने का नगरपालिका ईओ को आदेश दिया।
• लड्डू बांटने की मांग बैठक में नागरिकों की ओर से कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस पर अनेक शिक्षण संस्थानों में टॉफी बांटी जाती है जबकि इस पर्व पर लड्डू बांटने की परंपरा रही है। इसके अलावा नगरीय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चाइनीज़ बून्दी का लड्डू बांटा जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद होता है। अतः बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत उत्तम खाद्य पदार्थ दिए जाने चाहिए।
• राष्ट्रीय पर्व की महत्ता बताई जाए : बैठक में यह भी सुझाव आया कि छोटे बच्चों को ध्वजारोहण एवं ध्वजोत्तोलन में फर्क के साथ झंडे एवं राष्ट्रगान की बारीकियों से अवश्य अवगत कराया जाए।
• कोरोना काल से बंद प्रतियोगिताएँ फिर शुरू हों- बैठक में मांग की गई कि कोरोना काल से बंद वाद-विवाद, भाषण, कविता प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षण संस्थाओं में फिर शुरू होने चाहिए। इससे बच्चों का मानसिक विकास बढ़ता है एवं उत्साह जागृत होता है। इन सारे सुझावों को गंभीरता से लिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्यप्रकाश पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लालचंद, होमगार्ड कमांडेंट बी के सिंह सहित लगभग सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।