कम्पोजिट विद्यालय व राजकीय इण्टर कॉलेज सिरौलीगौसपुर के छात्र छात्राओं ने अम्बेडकर जयन्ती के उपलप्क्ष में रैली निकाली

कम्पोजिट विद्यालय व राजकीय इण्टर कॉलेज सिरौलीगौसपुर के छात्र छात्राओं ने अम्बेडकर जयन्ती के उपलप्क्ष में रैली निकाली

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय कुमार रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को कंपोजिट विद्यालय सिरौली गौसपुर और राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। छात्रों ने 'हमारा स्वाभिमान हमारा संविधान' के बैनर और झंडे लेकर मार्च किया। खंड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।यह कार्यक्रम 14 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक चलने वाले एक बड़े अभियान का हिस्सा है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रार्थना सभा, क्विज प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता शामिल हैं। साथ ही महिला सशक्तिकरण से जुड़े विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनंत कुमार यादव कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर बृजेश कुमार शुक्ला, मोहम्मद हलीम, अवनीश कुमार सिंह और रुद्र प्रताप पांडेय समेत कई शिक्षक उपस्थित थे। सुनील कुमार यादव, अमित मिश्र, इंद्रेश यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रतिमा यादव, गीता और कुमकुम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।