एसडीएम की अध्यक्षता मे नगर पंचायत सभागार मे साफ सफाई व दवा के नियमित छिड़काव कराए जाने के संबंध मे स्वस्थकर्मियों व सभासदों की अहम बैठक की गई

एसडीएम की अध्यक्षता मे नगर  पंचायत सभागार मे साफ सफाई व दवा के नियमित छिड़काव कराए जाने के संबंध मे स्वस्थकर्मियों व सभासदों की अहम बैठक की गई

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी। फतेहपुर/बाराबंकी। संचारी रोग की रेाकथाम को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में नगर पंचायत सभागार में स्वास्थ्यकर्मियों व सभासदों के साथ बैठक की गयी। इस दौरान एसडीएम ने साफ-सफाई व दवा के नियमित छिड़काव कराये जाने की निर्देश दिये। नगर पंचायत फतेहपुर सभागार में शुक्रवार को एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा की मौजूदगी में बैठक की गयी। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण संक्रमण रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। मौजूदा समय में बुखार से कई लोग ग्रासित भी हो रहे है। जिसको लेकर वार्डाें में नाले-नालियों की नियमित सफाई की जाये और जिन खाली स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है उनसे निपटने के लिए जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये अन्यथा नियमित रूप से दवा का छिड़काव कराया जाये जिससे मच्छरजनित बीमारियों से बचा जा सकता है इस कार्य में वार्डाें के सभासद पूरा सहयोग करेंगे और सफाईकर्मी किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतते है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही तय है वहीं स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया गया कि यदि कहीं बुखार से पीड़ित होने की सूचना मिलती है तो तत्काल लोगो की जांच कराकर दवाओं का वितरण कराया जाये। बारिश होने के कारण कई स्थानों पर जलनिकासी न होने के कारण जलभराव हो जाता है जिसमें नियमित लार्वा का छिडकाव कराया जाना अति आवश्यक है। इस सम्बन्ध में एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वार्डाें मे समिति बना ली जाये जो लोगो को जागरूक करने का कार्य करेगी यदि कोई मरीज बुखार से पीड़ित है तो समिति को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिये गये।