एपीएस इंटरनेशनल स्कूल उझानी के छात्रों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, बाल दिवस बना खास

बदायूँ उझानी..

एपीएस इंटरनेशनल स्कूल उझानी के छात्रों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, बाल दिवस बना खास

निष्पक्ष जन अवलोकन।

प्रशान्त जैन।

 बिल्सी/बदायूँ । एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए इस बार का बाल दिवस बेहद खास रहा। स्कूल के कक्षा 8 के प्रतिभाशाली छात्र केशव गोयल, अर्थव मिश्रा, अक्षत जैन, राधिका महेश्वरी और बानिया मेहंदी रत्ता को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में भारत की प्रथम नागरिक, महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मिलने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। बाल दिवस के अवसर पर दोपहर 3:00 बजे राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने देशभर के विभिन्न स्कूलों से आए 150 विद्यार्थियों से मुलाकात की। इस खास कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं और उनकी रुचियों के बारे में चर्चा की। राष्ट्रपति ने इस मौके पर बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि, “हर दिन बाल दिवस है, क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं।” इस ऐतिहासिक अवसर पर एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के उप प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा और शिक्षक रजत कुमार भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्रों को मिली इस उपलब्धि से स्कूल और उझानी नगर में हर्ष का माहौल है। स्कूल प्रशासन ने बच्चों की इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय के प्रबंधक और शिक्षकों ने इस उपलब्धि को विद्यार्थियों की मेहनत और मार्गदर्शन का नतीजा बताया। इस विशेष मौके ने बाल दिवस को एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एक यादगार दिन बना दिया