एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।

निष्पक्ष जन अवलोकन । । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट। भा.वा.अ.शि.प.- पारिस्थितिक पुर्नस्थापन केन्द्र, प्रयागराज की तरफ से रैपुरा रेंज, चित्रकूट में "महुआ-एक बहु उपयोगी वृक्ष" विषय पर एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि दिलीप तिवारी, वन्यजीव प्रतिपालक, रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकूट द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने महुआ से होने वाले लाभ के साथ ही पर्यावरण से जुड़े महत्त्व एवं उसके बचाव पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम समन्वयक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कुमुद दूबे ने महुआ के महत्त्व एवं जीविकोपार्जन पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप अपूर्व श्रीवास्तव आर.एफ.ओ., रैपुरा ने जागरूकता एवं प्रशिक्षण विषय पर अपने अनुभव एवं विचार साझा किये। कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को जागरूक करने हेतु कृष्णा ग्रुप, प्रयागराज द्वारा महुआ के महत्व एवं उसके गुणो पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. कुमुद दूबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं डॉ. दूबे द्वारा किसानों को सम्मानित किया गया एवं महुआ के पौधे वितरित किए गए साथ ही किसानों से इसके बचाव करने का आह्वान किया गया।आयोजित जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में आशीष कुमार यादव, परियोजना सहायक, वन अधिकारी एवं 150 से भी ज्यादा किसान मौजूद रहे।