एक दिन के लिए DM बनी कक्षा 9 की छात्रा, शिवानी राजपूत संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी शिकायतें

नारी सशक्तिकरण की दिशा में जिलाधिकारी की अनूठी पहल, छात्रा को बनाया एक दिन का डीएम

एक दिन के लिए DM बनी कक्षा 9 की छात्रा, शिवानी राजपूत संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी शिकायतें

समस्त तहसीलों में बालिकाओं को उप जिलाधिकारी बनाकर जनशिकायतों का कराया निस्तारण

माह से राशन कार्ड के लिए भटक रही महिला का डीएम ने बनवाया राशनकार्ड

तहसील अन्तर्गत राजस्व सेवाओं को निर्धारित समयसीमा में कराना सुनिश्चित करायें एसडीएम

राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमण के मामलों का मौके पर जाकर करायें निस्तारण : डीएम

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। शासन की मंशानुसार गरीबों व असहायों को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी। जिलाधिकारी ने दूरदराज के क्षेत्रों से आये फरियादियों की समस्याओं को न केवल गंभीरतापूर्वक सुना, बल्कि उपस्थित अधिकारियों से बड़ी संख्या में मौके पर ही शिकायतों को निस्तारित भी कराया। इस दौरान जिलाधिकारी ने शारदीय नवरात्र के अवसर पर चल रहे मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत नारी शक्तिकरण की अनूठी पहल करते हुए जीजीआईसी तालबेहट की कक्षा 9 की छात्रा शिवानी राजपूत को एक दिन का डीएम बनाया। जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान नारी सशक्तिकरण का संदेश देते हुए तहसील क्षेत्र की बेटियों को उप जिलाधिकारी बनाकर जनसमस्याओं का निस्तारण कराया गया। मौके पर 10 माह से राशन कार्ड के लिए परेशान हो रही फरियादी शकीला बेगम का राशन कार्ड भी बनवाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी फरियादी को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े, अधिकारी व्यक्तिगत ध्यान देकर इस प्रकार की समस्याओं को अपने स्तर पर ही निस्तारित करायें।  जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की शिकायतों को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिये कि पूर्ण शिकायतों का पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करायें। जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को आदेशित किया है कि वह राजस्व विभाग द्वारा दी जाने वाली समस्त सेवाओं यथा-उत्तराधिकारी वरासत सम्बंधित कार्य, धारा 32 व 38 दुरुस्ती सम्बंधी कार्य, धारा 34 नामांतरण सम्बंधी कार्य, असंक्रमणी से संक्रमणी सम्बंधी कार्य, धारा 116 कुर्रा बटवारा, आय,जाति, निवास प्रमाण पत्र सम्बंधी कार्य, धारा 80 सम्बंधी कार्य, हैसियत प्रमाण पत्र सम्बंधी कार्य, आईजी आरएस व सम्पूर्ण समाधान दिवस की विभिन्न जांचे एवं वारसान प्रमाण प्रमाण पत्र सम्बंधी कायों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, इसके लिए वह सख्ती से सभी लेखपालों की जिम्मेदारी तय करें। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में निम्न शिकायतें प्राप्त हुईंः-तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 114 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 50, पुलिस के 19, विकास विभाग के 16, विद्युत के 05, पूर्ति के 08, नगर पंचायत के 05 तथा अन्य विभागों के 11 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 27 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 75 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 30, पुलिस विभाग के 06, पूर्ति के 07, विद्युत के 05, चकबंदी के 23 तथा अन्य 04 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 10 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 12, पुलिस के 03, चकबंदी के 07, विद्युत विभाग के 03 तथा अन्य विभागों के 02 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कराया गया।  तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 06, विकास के 04, पुलिस के 05, पूर्ति के 08, विद्युत के 02, चिकित्सा का 01, कृषि विभाग का 01 तथा सिचांई विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कराया गया।तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 44 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 28, पुलिस के 04, विकास के 05 तथा अन्य विभागों के 07 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण कराया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी तालबेहट श्रीराम यादव, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण मौजूद रहे।