उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: हेलीकॉप्टर क्रैश में 4 की मौत की खबर।

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: हेलीकॉप्टर क्रैश में 4 की मौत की खबर।

उत्तरकाशी(अंकित उनियाल)

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले से इस समय की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है। गंगोत्री धाम की ओर जा रहा एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसा गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे भागीरथी नदी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे, जो तीर्थयात्रा पर गंगोत्री धाम जा रहे थे। अब तक मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।यह हेलीकॉप्टर Aero Trans प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, सेना की विशेष टुकड़ी, SDRF, NDRF, QRT टीम, 108 एंबुलेंस सेवा समेत तमाम राहत और बचाव एजेंसियां मौके पर रवाना हो गई हैं फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर बना रखी है। इस दुखद हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।