आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर ब्लाक सभागार में बी डी ओ की अध्यक्षता में बैठक हुई

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर ब्लाक सभागार में बी डी ओ की अध्यक्षता में बैठक हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी खंड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए ब्लॉक सभागार में बैठक हुई। बैठक में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ,पूर्ति निरीक्षक निरीक्षक अनुज कुमार सिंह, प्रभारी सीडीपीओ अर्चना वर्मा एडीओ पंचायत, पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सभी पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक जिनके कार्ड में 6 यूनिट हैं उन सभी लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। ग्राम प्रधान पंचायत भवन में पंचायत सहायक आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशाबहू के सहयोग से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना है। जिनका अभी तक कार्ड नही बना उनकी सूची तैयार कर ली गई है। उन लाभार्थियों को आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशाबहू घर से लाकर पंचायत भवन में पंचायत सहायक के द्वारा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि सभी लोग पंचायत भवन में एक बैठक शतप्रतिशत कार्ड बनाए जाने की एक योजना तैयार करे जिससे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी आये। खंड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव ने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर ब्लॉक सभागार में प्रधान पंचायत सचिव व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में शतप्रतिशत आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया।