आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं सचल दल द्वारा उरई नगर पालिका स्थित खोया मंडी खोये का नमूना सग्रहित एवं दुकानों से नमूना सग्रहित किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन ।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ व जिलाधिकारी जालौन के आदेशानुसार व अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) के निर्देश के क्रम में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 11.03.2025 को डाॅ0 जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त के नेतृत्व में प्रेम कुमार त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, महेश प्रसाद, सुनील कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी के सचल दल द्वारा उरई नगर पालिका में स्थित खोया मंडी से खाद्य कारोबारकर्ता संदीप वर्मा के परिसर से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना, रोहित अहिरवार के परिसर से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना, जिला परिषद पर स्थित बालाजी स्वीट्स से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना, जालौन चौराहा उरई के विवेक द्विवेदी के परिसर से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना संग्रहित किया गया। टीम द्वारा संकटा माता मंदिर , कोंच बस स्टैंड पर स्थित मिठाइयों की दुकानों का निरीक्षण किया गया। खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य कारोबारकर्ताओं को साफ-सफाई हेतु निर्देश जारी किये गये एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ की ब्रिकी हेतु जागरूक किया गया। आगामी होली पर्व के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।