आगामी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाने को लेकर थाना मड़ावरा में हुई पीस कमेटी की बैठक।

आगामी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाने को लेकर थाना मड़ावरा में हुई पीस कमेटी की बैठक।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। नवरात्रि पर्व को लेकर मड़ावरा थाने में मंगलबार को उप जिलाधिकारी मड़ावरा एवं पुलिस क्षेत्राधिकार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ,नवरात्रि कमेटी के पदाधिकारी, पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकार ने सभी से अपील की कि नवरात्रि के दौरान सभी समुदायों के लोग आपसी भाईचारा बनाए रखें और अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा कि साउंड धीमा बजाए 10 बजे रात्रि तक ही बजाए। वही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही स्थानीय नागरिकों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए और नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या असामान्य स्थिति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने सभी से नवरात्रि के दौरान नियमों का पालन करने और प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की। पंडाल के आसपास मांस मदरा एवं अंडा मांसाहारी की दुकानों को हटाने हेतु विशेष निर्देश दिए गए। बैठक में मौजूद लोगों ने प्रशासन की तैयारियों पर संतोष जताया और शांति व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिलाया। पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र से आए ग्राम प्रधान, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, के अलावा अन्य जन समुदाय के साथ-साथ मीडिया कर्मी भी, आदि लोग उपस्थित रहे।