अब 30 सितम्बर तक कर सकेंगे हज यात्रा के लिए आवेदन।

हज यात्रियों को आया खुशी पल

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल के द्वारा अवगत कराया गया कि हज यात्रा 2025 के लिये हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से हज 2025 के लिए इच्छुक हज यात्रियों की मांग को देखते हुए हज यात्रा-2025 की तिथि 23 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गयी है।भारतीय हज समिति अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बताया गया कि हज यात्रा 2025 के लिये हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से हज 2025 के लिए इच्छुक हज यात्रियों से 13,अगस्त से 09 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लोगों की मांग को देखते हुए, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में सक्षम प्राधिकारी हज आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को 30. सितंबर तक बढ़ाई गई है। हज यात्रा हेतु ऑनलाइन पात्र आवेदन, जिसके पास 23.सितंबर को या उससे पहले जारी किया गया और 15.01.2026 तक वैध मशीन पठनीय भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट है, वे अपना आवेदन भारतीय हज समिति की वेबसाइटhttps://hajcommittee.gov.in पर या आईफोन/एंड्रॉडट मोबाइल ऐप "हज सुविधा" के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।