साईं पीजी कालेज की छात्राओं ने बंगाल मे महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व निर्मम हत्या के संबंध मे प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडी एम फतेहपुर को सौपा

साईं पीजी कालेज की छात्राओं ने बंगाल मे महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व निर्मम हत्या के संबंध मे प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडी एम फतेहपुर को सौपा

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दिकी। फतेहपुर/बाराबंकी। बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व निर्मम हत्या किये जाने के विरोध में सांई पी जी कॉलेज की छात्राओं ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया है। छात्राओ की मांग है कि इस जघन्य अपराध हेतु फास्ट टैक कोर्ट में सुनवाई व तत्काल फांसी की सजा दी जाये,महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान की जाये। पश्चिम बंगाल में अस्पताल में तैनात एक महिला चिकित्सक डा0 मौतिमा देवनाथ के साथ बीतें दिनों दुराचार करने के बाद निर्मम हत्या कर दी गयी थी। जिसके विरोध में सांई पी जी कॉलेज की छात्राएं ब्रहस्पतिवार को तहसील पहुंची जहां पर उन्होेने एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि इतने कुत्सित अपराध के पश्चात भी बंगाल सरकार जिसकी मुख्यमंत्री एक महिला हो उनके द्वारा कोई कठोर न लिया जाना चिन्तनीय है। ऐसी सरकार को सरकार भंग किया जाये। साथ ही क्रूरतापूर्वक दुष्कर्म व बर्बरतापूर्वक हत्या से हम भारत की बेटियों प्रधानमंत्री से सुरक्षा की मांग करते है। जिससे भारत की प्रत्येक बेटी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके। इस मौके पर सिद्धी जैन,निधि यादव,प्रिया वर्मा,ज्योति श्रीवास्तव,विजय लक्ष्मी सिंह,आशीष वर्मा, बृृजकिशोर सिंह,शिवानी, मान्सी,अंजलि,दिव्या,शशी, अर्चना,शीतल,श्रद्धा आदि छात्राएं व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।