सरयू नदी की बाढ का पानी गांवों में घुसा तहसील प्रशासन ने बाढ की विभीषिका से निपटने के लिए कमर कसी

सरयू नदी की बाढ का पानी गांवों में घुसा तहसील प्रशासन ने बाढ की विभीषिका से निपटने के लिए कमर कसी

निष्पक्ष जन अवलोकन 

     अजय रावत 

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।सरयू नदी की बाढ से अलीनगर रानीमऊ तट बांध के भीतर बसे गांवों में पानी पंहुचा तहसील प्रशासन बाढ की विभीषिका से निपटने के लिए कमर कसी सनांवा कहारनपुरवा पासिन टेपरा कुर्मिन टेपरा भौंरीकोल तेलवारी करोनी इटहुवा पूरब सिरौली गुंग कोठीडीहा आदि गांवों के ग्रामीणों को तहसील प्रशासन लगातार अलर्ट कर रहा है ‌।एस डी एम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा राजस्व टीम के साथ सनांवा तेलवारी करोनी इटहुवा पूरब इत्यादि गांवों में बाढ की स्थिति का निरीक्षण किया एंव उपजिलाधिकारी ने बीस परिवारों को पानी की पिपिया, तिरपाल पन्नी वितरित किया एंव सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी है।नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार, लेखपाल रामकरण आदि के साथ बाढ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने बताया है कि बाढ प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने का मशविरा दिया गया है।बांध पर टिकने वाले 20परिवारों को पानी की पिपिया तिरपाल पन्नी दिया गया है।बाढ पीड़ित परिवारों के आने जाने हेतु नांव की ब्यवस्था की गयी है। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार आदि ने बाढ पीड़ितों को भोजन वितरित करवाया।