लेखपाल के खिलाफ ग्राम वासियों ने चकबंदी का किया विरोध और एस डी एम को सौपा ज्ञापन

लेखपाल के खिलाफ ग्राम वासियों ने चकबंदी का किया विरोध और एस डी एम को सौपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी।

फतेहपुर/बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन भानू के तहसील उपाध्यक्ष सुमित वर्मा जी के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने उपजिलाधिकारी फ़तेहपुर से मुलाकात कर एक सम्पूर्ण गांव की तरफ से एक ज्ञापन दिया गया। कि हमारे गांव के लोग चकबंदी नही चाहते है। पर भ्रष्ट चकबंदी लेखपाल आनंद कुमार अपनी मनमानी करके नियम ताक पर रखकर चकबंदी करवाना चाहता है। गांव वालों ने जब इसका विरोध किया तो चकबंदी लेखपाल आनन्द कुमार गांव वालों को धमकाते हुए कहा कि चकबंदी होकर रहेगी तुम लोगों को जहां जाना हो जा सकते हो, जानकारी के अनुसार अगर पूरे गांव के लोग चकबंदी नही चाहते हैं तो उस गांव में चकबंदी नही होगी पर लेखपाल आनंद कुमार जबरदस्ती चकबंदी करवाना चाह रहा है, ऐसा गांव वालो का प्रार्थना पत्र देकर बात जाहिर की है। तहसील उपाध्यक्ष जी ने उपजिलाधिकारी जी को सारी बातों से अवगत कराया, उपजिलाधिकारी ने तहसील उपाध्यक्ष सुमित वर्मा जी से कहा कि आपकी बात जिला चकबंदी अधिकारी तक पहुचाई जाएगी और चकबंदी लेखपाल अगर ग्रामीणों से बत्तमीजी की है। तो जांच करा कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।