भीम आर्मी ने उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी को 5 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र सौंपा

भीम आर्मी ने उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी को 5 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र सौंपा

(अजय रावत )निष्पक्ष जन अवलोकन बाराबंकी। सिरौलीगौसपुर। भीम आर्मी ने उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी को राष्ट्रपति को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र सौंपा है।शनिवार को तहसील सिरौलीगौसपुर में भीम आर्मी के जिला प्रभारी हरिनंदन सिंह गौतम एडवोकेट ,धनलाल रावत एडवोकेट ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी को राष्ट्रपति को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र सौंपा।एस डी एम को दिये गये ज्ञापन मांग पत्र में कहा गया है कि देश के करोड़ों एस सी/एस टी समाज के लोगों की खुशहाली उनके समाज के अधिकारों की रक्षा हर क्षेत्र में हिस्सेदारी भागीदारी देनें शैक्षिक सामाजिक स्तर को बराबरी पर लाने के लिए अनु0 341,342 को संविधान की 9वीं सूची में शामिल किया जाये तथा मा0सर्बोच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 1अगस्त 24 को पलट कर आरक्षण में बार बार न्यायालयों के हस्तक्षेप को खत्म किया जाये।

देश की न्याय पालिका में जजों की भर्ती के लिए क्लोजियम ब्यवस्था को समाप्त करके न्यायिक सेवा का गठन किया जाय।देश के सभी सरकारी/गैर-सरकारी /स्कूलों कालेजों में तत्काल सामान्य पाठयक्रम लागू किया जाये जिससे गरीबों अमीरों के बच्चों को सामान्य शिक्षा मिल सके।देश में जातीय एंव आर्थिक जनगणना कराकर तत्काल खुलासा किया जाय कि देश में किसकी कितनी आबादी है किस समाज का देश की सम्पतियों पर व न्यायिक प्रशासनिक, शैक्षिक, राजनीतिक आदि क्षेत्रों में किसका सबसे ज्यादा कब्जा है जनसंख्या के अनुपात में हर जगह पर सभी को हिस्सेदारी भागीदारी दी जाय। देश में हजारों साल से धार्मिक के जातीय आधार पर लागू आरक्षण तत्काल समाप्त करके जाति विहीन समाज बनाया जाये।इस मौके पर शिववरन सिंह, सुबोध कुमार,दीपक कुमार भास्कर,राज चौधरी एडवोकेट, विनोद कुमार, अंकित रावत, मंगलदीप,पिन्टू कुमार , रामनरायण,अजय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।