अर्चना पटेल को राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाए जाने पर लोगों ने दी बधाई

#यूपी सरकार द्वारा मंगलवार को राज्य महिला आयोग का गठन किया गया। # महिला आयोग में नियुक्तियाँ, देखे किसे मिला जिम्मा

अर्चना पटेल को राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाए जाने पर लोगों ने दी बधाई

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। यूपी सरकार द्वारा मंगलवार को राज्य महिला आयोग का गठन किया गया। जिसमें ललितपुर के ग्राम चढरऊ हाल निवासी गांधीनगर अर्चना पटेल को राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है। अर्चना पटेल को राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाए जाने पर शुक्रवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल,प्रदेश सचिव अपना दल एस सहित ज्वाला पटेल,ब्रजेश गुप्ता एवं जितेंद्र सिंह परमार जीतू राजा आनद पटेल,अर्चना पटेल को राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाएं जाने पर उनके निज निवास पर जा कर बधाई शुभकामनाएं दी, जी है हम आपको बताते चलें कि अर्चना पटेल ग्राम चढऱऊ निवासी डा. सरजू पटेल की बहू हैं। उनका परिवार केन्द्रयी मंत्री अनुप्रिया पटेल का काफी करीबी है। अर्चना पटेल ने स्नातक तक पढ़ाई की है। उनकी 4 बेटियां और दो पुत्र हैं। उनके पति किसान हैं। बता दें कि वह अपना दल में राष्ट्रीय सचिव के पद पर कार्य कर रहीं हैं। पूर्व में महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकीं हैं। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आभार जताया है।