हनुमान चालीसा का पाठ करने से आर्थिक दिक्ततें दूर हो जाती हैं

बदायूँ बिल्सी धार्मिक कार्यक्रम

हनुमान चालीसा का पाठ करने से आर्थिक दिक्ततें दूर हो जाती हैं

निष्पक्ष जन अवलोकन।

प्रशान्त जैन।

 बिल्सी/बदायूँ । नगर के तहसील रोड स्थित शिव शक्ति ओम मंदिर में शनिवार को श्री बालाजी भक्त मंडली के पदाधिकारियों ने बालाजी महाराज पर चोला चढ़़ाया भव्य श्रृंगार किया। यहां सबसे पहले श्री बालाजी महाराज को गंगा जल से स्नान कराया गया। उसके बाद भक्तों ने बाबा के चालीसा का पाठ किया। उन्होने बताया कि हनुमान चालीसा में हनुमान जी को अष्टसिद्धि और नवनिधि के दाता कहा गया है। जो भक्त नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। हनुमानजी उनकी हर मनोकामना को पूरी करते हैं चाहे वह धन संबंधी इच्छा ही क्यों न हो। यदि आपको कभी आर्थिक संकट का सामना करना पड़े तो अपने मन में हनुमान जी का ध्यान करके हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दीजिए। ऐसा करने से आपकी आर्थिक चिंताएं धीरे-धीरे दूर हो जाएगी। पाठ करते समय पवित्रता का ध्यान रखना अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि हनुमान जी की महिमा को देखते हुए तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा की रचना की थी। इस चालीसा का नियमित या मंगलवार, शनिवार को पाठ करने के बहुत से चमत्कारी लाभ मिलते हैं। बाद में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सौरभ देवल, जितेन्द्र शर्मा, मंयक गुप्ता, अभिषेक देवल, निशांत देवल, ऋतिक देवल आदि मौजूद रहे। इधर नगर के मोहल्ला संख्या चार स्थित संकट मोचन दरबार पर मंहत संजय शर्मा और खौंसारा स्थित बलदेव धाम पर बालाजी महाराज पर आचार्य ललतेश्वर महाराज ने चोला चढ़ाकर पूजा-अर्चना की।