रामलीला में राम सीता विवाह का किया मंचन
जिलाध्यक्ष सुजान सिंह पटेल ने आदर्श रामलीला समिति मसौरा खुर्द का किया आभार व्यक्त।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। ग्राम पंचायत मसौरा खुर्द में चल रही रामलीला समिति के तत्वाधान में गुरुवार को राम-सीता का विवाह का गवाह बने दर्शक. राजा जनक द्वारा सीता की विदाई पर आंखें भर आयीं और मंथरा द्वारा कैकई को भड़काने और राजा दशरथ से अपने वरदान के फल स्वरूप राम को वनवास देने की मांग कैकई द्वारा की गयी.पुत्र को वनवास की आज्ञा देने पर मजबूर हुए दशरथ को वियोगित होते देखा गया यह सारा दृश्य ग्राम के ही मंडली द्वारा दर्शाया गया. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथियों के साथ समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया। बुंदेलखंड क्षत्रिय कुर्मी कल्याण समिति के सुजान सिंह पटेल जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुत्र मोह और अयोध्या की लालच में कैकई ने राम को वनवास कराया. आज के लोग भी पुत्र मोह और संपत्ति की लालच में परिवार से अलग हो जा रहे हैं, जिससे परिवार के साथ-साथ समाज का भी बिखराव हो रहा है. हमें एक दूसरे को जोड़ने की जरूरत है, ताकि हमारा घर हमारा समाज हमारा संस्कृति बची रहे और उन्होंने हर पुत्र को अपने पिता की बात सुनने और समझने की भी बात कही, ताकि राम के आदर्शों का पालन हो सके। अंत में रामलीला समिति अध्यक्ष ने आये हुए अतिथियों का अभिवादन एवं आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान राम के प्रसाद का भोग लगाने और उसके बाद प्रसाद वितरण का कार्य किया गया। श्री शिव बाल गोपाल आदर्श रामलीला समिति मसौरा खुर्द के द्वारा आयोजित रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में बुंदेलखंड क्षत्रिय कुर्मी कल्याण समिति के सुजान सिंह पटेल जिलाध्यक्ष जय हिंद सिंह डीलर सोलिस ट्रैक्टर उपाध्यक्ष ललितपुर, राजेश पटेल कुम्हेड़ी उपाध्यक्ष ललितपुर,श्रीसचिन पटेल गदौरा नगर उपाध्यक्ष, सचिन पटेल शिक्षक मसौरा खुर्द नरहरि गौर प्रबंधक आर आर अकेडमी मसौरा खुर्द बुंदेलखंड क्षत्रिय कुर्मी कल्याण समिति जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार पटेल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित करने पर बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति ललितपुर जिलाध्यक्ष सुजान सिंह पटेल ने आदर्श रामलीला समिति मसौरा खुर्द का आभार व्यक्त किया एवं समस्त कलाकारों एवं समस्त उपस्थित जन मानस ,मसौरा खुर्द ग्रामवासियों का बहुत बहुत धन्यबाद दिया। इस अवसर पर करन पटेल,अमृत लाल पटेल,डायरेक्टर सीताराम पटेल, कमेटी अध्यक्ष राजेश पटेल,शेर सिंह पटेल,जय पटेल,देवेंद्र पटेल,आनंद पटेल,हरनाम पटेल,सेवक पटेल,सहित सैकड़ों महिलायें एवं धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे।