भारतीय किसान संगठन परशुराम अवस्थी गुट के जिलाध्यक्ष 27सितम्बर को एस डी एम सिरौलीगौसपुर को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग करेंगे

भारतीय किसान संगठन परशुराम अवस्थी गुट के जिलाध्यक्ष 27सितम्बर को एस डी एम सिरौलीगौसपुर को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग करेंगे

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। भारतीय किसान संगठन परशुराम अवस्थी गुट के जिला अध्यक्ष सन्तोष तिवारी किसानों की आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मांग पत्र 27 सितम्बर को उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह को देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग करेंगे। भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष ने अपने ज्ञापन मांग पत्र में दरियाबाद विकास खंण्ड के ग्राम दुल्हदेपुर के किसान नेता स्वर्गीय चौधरी ज्वाला प्रसाद यादव के परिजनों को मृत्यु प्रमाणपत्र दिलाये जाने।बैंको में रिश्वत खोरी के चलते किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन मुद्रा ऋण आदि ऋण लेने में विचौलियो के विना लोन नहीं पास किया जाता है। क्षेत्र की माइनरों की सही से सफाई न करवाये जाने के कारण टेल तक पानी नहीं पंहुचता है कस्बा इचौली माइनर आदि की सही प्रकार से सफाई करवा कर टेल तक पानी पंहुचाया जाय ताकि किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सके। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम में अस्पताल में मरहम पटटी की ब्यवस्था नहीं तथा स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है अस्पताल में आवाश्यकता नुसार स्वास्थ्य कर्मी नियुक्त किए जांय। सहित आठ सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र 27 सितम्बर को उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर को दर्जनों किसानों के साथ सौंपेंगे ।