एसपी ने की जूम मीटिंग अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देश

एसपी ने की जूम मीटिंग अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। अधीक्षक द्वारा जूम मीटिंग के माध्यम से जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना/शाखा/चौकी प्रभारियों आदि के साथ अपराध एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में जूम मीटिंग कर, आगामी त्यौहारों व आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा जन शिकायतों के उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण आदि के सम्बन्ध में समीक्षा कर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये शारदीय नवरात्रि 03 अक्टूबर से प्रांरभ होने के दृष्टिगत जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देंशित किया गया कि अपने-अपने सर्किल थाना चौकी क्षेत्र में स्थापित होने वाली दुर्गा प्रतिमाओं की जानकारी कर लें और उनके स्थान,निर्धारित पण्डाल आदि के बारे में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विशेष ध्यान रखा जाये एवं आयोजकों से वार्ता कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो पाये । आईजी आरएस के सम्बन्ध में जानकारी कर, थाना प्रभारियों को निर्देंशित किया। कि भूमि - विवाद प्रकरण पाये जाने पर, थाना के भूमि- विवाद हेतु निर्धारित रजिस्टर में प्रारूपानुसार अंकित करायें और जमीन पर अवैध कब्जा, खेत की सीमा - विवाद, नाली व पानी निकास आदि मामलों को समाधान दिवस सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत करके राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम के माध्यम से जॉच कराकर उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर आवेदक की समस्या को निराकरण कराना सुनिश्चित करें । आई०जी०आर०एस० की जाँच के दौरान घटना की सत्यता पाये जाने पर घटना के सम्बंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देंशित किया गया । जन शिकायत के सम्बन्ध में जॉच कर्ता आवेदक से अवश्य सम्पर्क करें और स्थलीय निरीक्षण करके पीडित आवेदक को जॉच के परिणाम कृत कार्यवाही से अवगत कराये। समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष अपनी अधीनस्थ जॉच कर्ता उ०नि० की जाँच आख्या को पढकर संतुष्ट होने पर अपलोड करायें और आवेदक से वात करके फीड बैंक लेना सुनिश्चित करें । इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय सी०एम० हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायती संदर्भों एवं कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रकरणों को जॉच हेतु मेरे द्वारा क्षेत्राधिकारीगण को पृष्ठोंकित किया जाता है, उनकी जॉच क्षेत्राधिकारी गण स्वयं करे जन शिकायतों के जाँच के दौरान जाँच कर्ता के द्वारा आवेदक से मिलकर कथन अंकित करके घटना स्थल का निरीक्षण कर फोटो जीपीएस कैमरे से लेकर जॉच के साथ अपलोड की जाये । प्रतिवादी और स्वतंत्र गवाहान तथा दस्तावेजी समीक्षा करके गुणवत्ता पूर्ण जॉच आख्या अपलोड की जाये। आवेदक से फीडबैक लेने पर यदि यह पाया जायेगा कि आवेदक से सम्पर्क नहीं किया गया या जॉच कर्ता ने घटनास्थल पर जाकर जॉच नहीं की गयी तो सम्बंन्धित जॉच कर्ता के विरूद्ध जॉच कराकर अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी । अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर विगत 01 वर्ष में थाना दिवस समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर लें और जिनका निस्तारण नही हुआ है , उनकी सूची तैयार करा लें और सम्बन्धित विभाग से पत्राचार करके उनका निस्तारण करायें, जिससे जनसमस्याओं का उचित निराकरण हो सके । पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर को सप्ताह के 02-02 दिवश थाना कोतवाली ललितपुर थाना जखौरा , क्षेत्राधिकारी तालबेहट सप्ताह में 02-02 दिन थाना तालबेहट बार, क्षेत्राधिकारी महरौनी सप्ताह में 02-02 दिन थाना महरौनी बानपुर में बैठकर जन समस्याओं का निराकरण करायेगे । इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी पाली और क्षेत्राधिकारी मडावरा को अपने-अपने सर्किल के थानों में 02- 02 दिन बैठकर जन - समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देंशित किया गया है। जनपद के समस्त चौकी प्रभारियों को सीयूजी नम्बर बितरत किये गये है जिससे आम जनमानस की समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देंशित किया गया है तथा सीयूजी नम्बर को हमेशा ऑन रखें और लोगो की समस्या का समाधान कराने हेतु निर्देंशित किया गया है। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देंशित किया गया कि पीडित की शिकायतों का शत प्रतिशत एफआईआर रजिस्ट्रेशन दर्ज करना सुनिश्चित करें तथा बीट आरक्षियों को बीट मे भेजे और अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें । पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देंशित किया गया कि जनपद में गैंगस्टर एक्ट, 14 (1) सम्पति जब्तीकरण की कार्यवाही के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों में वांछित/ वारन्टी / टॉप टेन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध विस्फोटक पदार्थों, अवैध शस्त्रों की बरामदगी, अवैध शराब निर्माण व बिक्री, जुआ, सट्टा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जाये । किसी भी दशा में अवैध शराब /अवैध मादक पदार्थों की बिक्री न हो ।