सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर स्थिर तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा राजस्व टीम के साथ नदी का निरीक्षण

सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर स्थिर तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा राजस्व टीम के साथ नदी का निरीक्षण

अजय रावत)निष्पक्ष जन अवलोकन 

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर।सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है परन्तु सरयू नदी का जलस्तर अपराह्न 2 बजे से स्थिर हो गया है। राजस्व प्रशासन सिरौलीगौसपुर के अधिकारी राजस्व टीम के साथ अलीनगर रानीमऊ तट के भीतर बसे गांवों में बाढ की स्थिति का जायजा लिया उपजिलाधिकारी आनन्द तिवारी परसा ढेखवा बबुरी कुंडवा सिरौली गुंग कोठीडीहा सनांवा गांवों में बाढ की स्थिति का निरीक्षण किया एंव राजस्व कर्मियों को एलर्ट किया।तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा राजस्व निरीक्षक व लेखपालों के साथ कहारन पुरवा पासिन टेपरा कुर्मिन टेपरा भौंरीकोल तेलवारी करोनी इटहुवा पूरब आदि गांवों में बाढ की स्थिति का जायजा लिया तथा बाढ चौकियों का निरीक्षण किया है। तहसीलदार ने बताया है कि सरयू नदी का पानी तेजी के साथ पेटे में पंहुच रहा है कुछ निचले भागों से बांध की ओर दो दिन पहले आया पानी तेजी के साथ नदी के पेटे में पंहुच रहा है।