सकरन विसवां क्षेत्र में अवैध कबाड़ा बनी चोरी का कारण लहरपुर के बाद सकरन विसवां क्षेत्र नं वन

सकरन विसवां क्षेत्र में अवैध कबाड़ा बनी चोरी का कारण लहरपुर के बाद सकरन विसवां क्षेत्र नं वन

सकरन विसवां क्षेत्र में अवैध कबाड़ा बनी चोरी का कारण लहरपुर के बाद सकरन विसवां क्षेत्र नं वन

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

कम पूंजी लागत में ज्यादा मुनाफे का लालच बढ़ा रहा क्षेत्र में चोरियों का ग्राफ।

सांडा,ओड़ाझार,बिसवां में पनप रहे अवैध कबाड़ बन रहे पुलिस के लिए परेशानी का सबब।

बिसवां(सीतापुर):उत्तर प्रदेश सरकार का अपराधियों के खिलाफ कड़ा रवैया बहुत हद तक अपराधों को रोकने में सफल अवश्य रहा है पर सीतापुर में कबाडों का हब बन चुके लहरपुर में पुलिसिया कार्यवाई के बाद इन्होंने समूचे सीतापुर में अपनी दुकानें खोल लीं, इसी कड़ी में बिसवां व सकरन थाना क्षेत्रों में बहुतायत में अवैध कबाड़ खुल गए जिनके चलते चोरियों के ग्राफ में अपर्यत्याषित बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है जिसमें बहुत से मामलों को पुलिस आंकड़े दुरुस्त रखने के लिए जीडी पर चढ़ाती ही नहीं और चोरी की घटनाओं को अन्य मामलों में तब्दील कर दे रही।

अभी एक ताजा मामला बिसवां सेमरा बाजार मार्ग पर कम्हरिया खुन खुन कि करीब शाम करीब 7 बजे एक रिक्शा चालक को चौपहिया वहां सवारों ने अगवा कर 2 अदद बैटरी,एक अदद मोबाइल व कुछ नकदी लूट ले गए जिसकी तहरीर थाना कोतवाली में पीड़ित द्वारा दी गई ऐसे ही एक सप्ताह पूर्व सिकरहना निवासी राममिलन ने सांडा निवासी अनिल पुत्र शत्रोहन व इस्लामत पुत्र बशीर के द्वारा बैटरी रिक्शा चोरी कर ओड़झार के मुल्ला कबाड़ी यहां बेच देने की रिपोर्ट मोहलिया चौकी थाना सकरन पर दर्ज कराई।पुलिस द्वारा ऑटो बरामदगी के साथ चोरों व चोरी में शामिल अनिल,इस्लामत व कबाड़ संचालक मुल्ला ओड़झार को किस मुकदमे में बंद किया व पुनः अपराध करने के लिए क्यों छोड़ दिया।काश चोरी गए रिक्शे की बरामदगी नहीं होती तो,,,इससे पूर्व मुल्ला कबाड़ी द्वारा चोरी की कई पद्चलित साईकल की खरीद की गई थी बरामदगी भी हुई फिर आपराधिक मामला दर्ज न करना भी पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठा रहा।इसी प्रकार मोहलिया चौकी क्षेत्र में पुराने व चोरी के मोबाइल फोन की खरीद बिक्री के कई मामले पुलिस की नजर में आए फिर भी दोषियों पर कठोर कार्यवाई न होना पुलिस की भ्रष्टकार्यशैली पर उंगली उठा रहा।

बिसवां परिक्षेत्र में किसी लाइसेंस के बगैर बढ़ रहे कबाड़ आमजनता व पुलिस प्रशासन के लिए बन रहे जंजाल।बगैर दस्तावेजों के संचालित हो रहे अवैध कबाड़ों पर कब होगी कार्यवाई व चोरों को बढ़ावा देने वाले कबाड़ संचालक पहुंचेंगे सलाखों के पीछे,जिससे मशीनरी चोरियों पर लग सके विराम और कानून राज पर बढ़े आमजन के विश्वाश।