57 वर्षीय गुमशुदा व्यक्ति को किया गया सकुशल बरामद

परिजनों में खुशी की लहर

57 वर्षीय गुमशुदा व्यक्ति को किया गया सकुशल बरामद

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अरविंद कुमार पटेल।

 ललितपुर। पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संजीव कुमार जैन पुत्र निर्मल कुमार जैन उम्र करीब 57 वर्ष निवासी मु0 सिविल लाईन थाना कोतवाली ललितपुर जो दिनांक 07.02. 2024 से गुमशुदा थे, को सकुशल बरामद किया गया । गुमशुदा को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया है ।  सतीश जैन पुत्र निर्मल जैन निबासी सिविल लाइन थाना कोतवाली जनपद ललितपुर के द्वारा दिनांक 23.02.2024 को तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के बड़े भाई संजीव कुमार जैन को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है । इसके पूर्व थाना हाजा पर दिनांक 08.02.2024 को गुमशुदगी दर्ज की गयी थी । सूचना के आधार पर थाना कोतवाली में दिनांक 23.02.2024 को अभियोग पंजीकृत किया गया है । व्यक्ति की सकुशल बरामदगी हेतु सर्विंलास,एसओजी,थाना पुलिस टीमो को लगाया गया था । प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ललितपुर के द्वारा तत्काल गुमशुदा का फोटो भेजा गया व टीमें गठित कर गुमशुदा की तलाश हेतु रेलवे स्टेशन,बस स्टैण्ड/ धर्मिक स्थल,रैन बरेसा/अस्पताल/बन क्षेत्र व अन्य सम्भावित स्थानो पर तलाश की गयी । जनपद में ऑपरेशन त्रिनेत्र के द्वारा लगे सीसीटीवी कैमरो व अन्य जनपदों में रेलवे स्टेशनों ,बस स्टैण्ड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को कई किलोमीटर के दायरे तक देखा गया । गठित टीमों द्वारा गुमशुदा उपरोक्त को, उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश दिल्ली , महाराष्ट्र, आदि राज्यो के कई जिलो खोजा गया । इंस्टाग्राम पर अपलोड एक विडीयो से प्राप्त सूचना के आधार पर गठित टीमों द्वारा तत्काल कृष्णा प्रेमरतन वृद्ध आश्रम पता सोरखा गाँव सेक्टर 115 नोयडा उत्तर प्रदेश पहुँचकर गुमशुदा संजीव कुमार जैन पुत्र निर्मल कुमार जैन निवासी मु,सिविल लाईन थाना कोतवाली ललितपुर उम्र करीब 57 वर्ष को दिनांक 31.08.2024 को बरामद किया गया है तथा परिजनो को तत्काल सूचना देते हुए गुमशुदा को परिजनो के सकुशल सुपुर्द किया गया।