वन रेंज देवा द्वारा पौधों की बारात व प्रभात फेरी निकाल कर किया गया लोगों को जागरूक

वन रेंज देवा द्वारा पौधों की बारात व प्रभात फेरी निकाल कर किया गया लोगों को जागरूक

  निष्पक्ष जनअवलोकन 

बाराबंकी।शनिवार को वन रेंज देवा के रेंजर मयंक सिंह के निर्देशन में किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर देवां में पौधों की बारात एवं प्रभात फेरी तथा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने सभी लोगों से एक पेड़ मां के नाम रोपित करने की अपील की ।इस अवसर पर स्कूल के बच्चो द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधित विभिन्न स्लोगन लिखी तख्ती लेकर पौधों की बारात व प्रभात फेरी निकाली गई।मुख्य अतिथि के साथ सभी बच्चों व वन विभाग के अधिकारियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम,हम सबने यह ठाना है,पर्यावरण बचाना है,आदि नारे लगाकर जागरूकता संदेश दिया गया।तत्पश्चात विद्यालय परिसर में आम के पौधे भी रोपित किए गए।इस अवसर पर वन दरोगा मनोज कुमार यादव,वन दरोगा सुनील सिंहचौहान,जनकल्याण किसान एसोसिएशन के जिला प्रमुख महासचिव पुरुषोत्तम कुमार,अध्यापक सुनील कुमार,शिवम गुप्ता,वन बिहारी सिंह, ओम प्रकाश वर्मा,हंसराज व निर्मल कुमार,हिमांशु,राम लखन एवं ग्राम प्रधान जय करन वर्मा सहित वन कर्मी तथा स्कूल के सैकड़ों बच्चें उपस्थित रहे।