निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से सम्बन्धित राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से सम्बन्धित राजनैतिक दल के पदाधिकारियों  के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन रितेश कुमार गुप्ता मिर्ज़ापुर | मंगलवार निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में अर्हता दिनांक 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचन नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर आवश्यक दिशा निर्देश/जानकारी दी गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के तहत दावे एवं आपित्तयां प्राप्त करने की विशेष तिथियां यथा-09.11.2024, 10.11.2024, 23.11.2024 एवं 24.11.2024 निर्धारित है सभी पदाभिहीत स्थलों पर स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया हैं। इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सभी प्रकार फार्मो यथा-फार्म 6, 6ए, 7 एवं फार्म-8 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे। उन्हांेने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 397-मझवा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन होने के कारण विशेष संक्षप्ति पुनरीक्षण कार्यक्रम पर रोक लगा दी गयी है शेष चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम कराया जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त तिथियों के अतिरिक्त प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 24.12.2024 तथा 06.01.2025 को अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनैतिक दलो से अपील करते हुए कहा कि अपने स्तर से भी पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता लाने हेतु बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, भारतीय जनता पार्टी से चन्द्रांशु गोयल, कांग्रेस पार्टी से छोटेखान, प्रोफेसर बी0 सिंह आम आदमी पार्टी, बासपा से अब्दुल समद राईन, सपा से झल्लूराम यादव मझवंा सपा अध्यक्ष, प्रदेश सचिव आप सुनील कुमार पाण्डेय सहित अन्य राजनैतिक दलो के पदाधिकारी उपस्थित रहें।