आप घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड जाने कैसे

आप घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड जाने कैसे

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिलाधिकारी द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि माह सितंबर में आयुष्मान् भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के छे वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद में योजना के अंतर्गत छूटे हुये शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड से संतृप्त करते हुये उनके शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु 20 सितम्बर से 30- सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा से आयोजित किया जा रहा है।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत राष्ट्र के 10 करोड़ गरीब एवं कमजोर परिवारों को रूपये 5 लाख प्रति परिवार प्रतिवर्ष बीमाकृत धन राशि सेकेन्डरी एवं टर्शिरी चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने का प्रावधान है। जनपद में कुल 14 चिकित्सा इकाइयों को इम्पेनल्ड किया जा चुका है। योजना के अंतर्गत लाभार्थी जनपद के 07 सरकारी चिकित्सालय- जिला महिला चिकित्सालय ललितपुर, काशीराम संयुक्त पुरुष चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार, बिरधा, मड़ावरा, महरौनी, तालबेहट में निशुल्क चिकित्सा लाभ ले सकते है। इसके अतिरिक्त जनपद में 07 निजी चिकित्सालय- जनता चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल ललितपुर, आयुष्मान हॉस्पिटल ललितपुर, एच बी एम हॉस्पिटल जीवन ज्योति हॉस्पिटल किसरदा महरौनी, दिगंबर जैन भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय ललितपुर, सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल,ललितपुर, श्री गुरु नानक देव हॉस्पिटल, ललितपुर इम्पेनल्ड किए जा चुके है जहां आयुष्मान लाभार्थी का योजनांतर्गत विशेषज्ञता के अनुसार निशुल्क उपचार किया जाएगा। जनपद में अभी तक 18690 मरीजो का उपचार आयुष्मान् भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत हो चुका है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत लक्षित लाभार्थी अब स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड अपने मोबाइल फोन से बना सकते हैं इसके लिए नीचे दिये हुये आसान चरणों का पालन करें पहला सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं अथवा गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करें | दूसरा यूजर लॉगिन बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें और फोन पर प्राप्त OTP दर्ज करें । तीसरा नाम राशन कार्ड आधार संख्या फेमिली आईडी के माध्यम से अपनी पात्रता की जांच करें । चौथा पात्र होने पर स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों के विवरण का सत्यापन आधार ई-KYC (जैसे फेस औथ,मोबाइल OTP के माध्यम से करें । पचमा और आखिरी सभी जरूरी विवरण भरने के बाद मोबाइल से अपनी फोटो खींच कर अपलोड करें । सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें।