तीसरे दिन की हड़ताल को लेकर रोज मर्रा काम कर कमाई करने वाले स्टाम्प वेंडर, दस्तावेज नवीस, टाइप राइटर आदि के ऊपर आने वाली दिवाली का त्यौहार फीका सा नजर आ रहा है

तीसरे दिन की हड़ताल को लेकर रोज मर्रा काम कर कमाई करने वाले स्टाम्प वेंडर, दस्तावेज नवीस, टाइप राइटर आदि के ऊपर आने वाली दिवाली का त्यौहार फीका सा नजर आ रहा है

निष्पक्ष जन अवलोकन

फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। अधिवक्ताओं की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। जिसको लेकर रजिस्ट्री का काम पूरी तरह प्रभावित रहा। साथ ही तहसील आये वादकारियों को भी मायूस होकर वापसी का रास्ता इख़्तियार करना परड़ा। अधिवक्ताओ का कहना है हड़ताल कब खत्म होगी अभी कुछ कहा नही जा सकता है। तहसील परिसर से 500 मीटर की दूरी पर हो रहे उपनिबन्धक कार्यालय के नये भवन के निर्माण कार्य को लेकर जारी हड़ताल के तीसरे दिन भी अधिवक्ता उपनिबन्धक कार्यालय में धरने पर डटे रहे। अधिवक्ताओं की मांग है कि जब तक कोई प्रभावी निर्णय नही लिया जाता है तब तक हड़ताल जारी रहने की चेतावनी दी है। हड़ताल जारी रहने से रजिस्ट्री ऑफिस में तीन दिनों से एक भी बैनामा नही हुआ है। जिसके कारण तीन दिनों में लगभग 50 लाख का राजस्व का नुकसान अनुमानित है। कलम बन्द हड़ताल के दौरान किसी भी अधिवक्ता, मुंशी का तहसील परिसर में जाना पूर्णतय से प्रतिबन्धित है। जिसके कारण तहसील मे आये वादकारियों को तारीख लेकर वापस लौटना पड़ रहा है। धरना स्थल पर बैठे अधिवक्ता अपनी मांगो को लेकर डटे हुए है। इस मौके पर बार बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम,महामंत्री संजय सिंह नम्बरदान,उपाध्यक्ष प्रेमचन्द्र पाल,राजीव नयन तिवारी,ओमप्रकाश यादय, सतीश वर्मा,नफीस अहमद, अलीउद्दीन शेख आदि अधिवक्ता मौजूद थे। अधिवक्ताओं की चल रहे हड़ताल के कारण स्टाम्प वेन्डर, दस्तावेज नवीस व टाइप राइटर के ऊपर आने वाले दीपावली के त्यौहार फीका होता नजर आ रहा है। रोजमर्रा काम कर कमाई करने वाले इन सभी लोगो का त्यौहार किस तरह मानेगा यह सोचने का विषय है।