कैमिकल सीमेंट मिश्रित उड़ती धूल से लोगों का जीना हुआ हराम

कैमिकल सीमेंट मिश्रित उड़ती धूल से लोगों का जीना हुआ हराम

निष्पक्ष जन अवलोकन। करन सिंह पटेल। तहसील संवाददाता। ललितपुर।

जिले की मड़ावरा तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत धवा और रखवारा में तक पहुंचने के लिए सरकार द्वारा प्रधान मंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनाई जानी थी जिसकी लम्बाई मदनपुर रोड़ से रखवारा तक 5.3 किमी है मै सीमा कांस्ट्रेक्स कम्पनी गाजियाबाद द्वारा सड़क बनाई जानी थी जिसकी कार्य प्रारम्भ की तिथि 31 मार्च तथा कार्य समाप्ति तिथि 30 मार्च 2024 लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका जिसका खामियाजा धवा और रखवारा के गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है आलम तो यह है कि लोग दीपावली पर आपने आपने घरों की सफाई करते हैं लेकिन इन दोनों गांव वालों ने तो आपने घरों की पुताई ही नहीं की क्योंकि 24 घंटों में से 20 घंटा धूल उड़ रही है उड़ती धूल ने लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ की जा रही है और लोगों को कई तरह की बीमारी होने की आशंका बनी रहती है और इस धूल ने लोगों में एलर्जी नाम की बीमारी तो पैदा कर दी और न जाने कितनी तरह बीमारी होने वाली है सरकार से लोगों का कहना है कि हम सभी को होने वाली इस बीमारी से बचा लिया जाए जुलाई 2024 में दोनों गांव के प्रधानों ने ठेकेदार से वार्ता की तो ठेकेदार ने एक अक्टूबर से सड़क बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा लेकिन आज अक्टूबर माह निकल गया कार्य प्रारम्भ न होने से लोगों के मन में यही आशंका बनी हुई है कि न जाने कार्य कब शुरू होगा और हम सभी को कब तक इस तरह उड़ती धूल में अपना जीवन यापन करना होगा अधिकतर गांवों में पिछड़ा किसान मजदूर वर्ग के लोग निवास करते हैं तो ये सभी पहले से ही प्रकृति की मार से परेशान हो चुके थे अब इस उड़ती दूषित धूल ने ग्राम के परेशान है।