एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने सरयू नदी के बांध के भीतर गांवों का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन । अजय रावत । सिरौलीगौसपुर। उपजिलाधिकारी आनन्द तिवारी ने सरयू नदी के अलीनगर रानीमऊ तट बांध के भीतर बसे बाढ से प्रभावित होने वाले गांवों सनांवा कहारन पुरवा पासिन टेपरा कुर्मिन टेपरा, भौंरीकोल तेलवारी इत्यादि गांवों का भ्रमण कर वर्षात में सरयू नदी में आने वाली बाढ के हालातों की ग्रामीणों से जानकारी किया। शनिवार को 5 बजे उपजिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों के साथ सरयू नदी अलीनगर रानीमऊ तट बांध के भीतर बसे गांवों सनांवा कहारन पुरवा पासिन टेपरा कुर्मिन टेपरा भौंरीकोल तेलवारी इटहुवा पूरब इत्यादि गांवों का भ्रमण कर वर्षात के समय आने वाली बाढ की स्थिति का जायजा लिया। एस डी एम ने बताया है कि सरयू नदी में ड्रेजिंग का काम तेजी के साथ चल रहा है। जो कि वर्षात से पूर्व पूर्ण करा लेने की बात सिंचाई विभाग मैकेनिकल के अभियन्ताओं से की गई है एस डी एम ने बाढ चौकियों का भी निरीक्षण किया।