मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर पुलिस प्रशाशन की देख रेख में बड़ी अकीदत के साथ निकला गया जुलूस

मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर पुलिस प्रशाशन की देख रेख में  बड़ी अकीदत के साथ निकला गया जुलूस

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी। फतेहपुर/बाराबंकी। मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी के मौके पर सोमवार को फतेहपुर कस्बे में 12 रबी उल अव्वल का जुलूस बड़े ही अकीदत व बड़े ही धूमधाम से निकाला गया। जुलूस की शुरुआत अंजुमन मुस्लिम आना फंड के कार्यालय से होती है जिसको मौलाना हबीब कासमी ने झंडी दिखा कर हर साल की तरह इस साल भी उनके द्वारा रवाना किया गया। जुलूस अपने निर्धारित रास्तो मुंशी गंज,सट्टी बाजार,फैयाज पूरा,रेलवे स्टेशन,मस्तान रोड, नाला पार सहित अन्य स्थानों से होकर अपने निर्धारित रास्तों से होते हुए पुरानी मछली मंडी पहुंचता है। जहां पर सभी अंजुमनों का कलाम सुनने के बाद उनको पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया जाता है। जुलूस के मार्गों पर जगह-जगह समाज सेवियों वालेंटियर,द्वारा स्टाल लगाकर जलपान की व्यवस्था की गई। जुलूस में कस्बा सहित आस पास से बड़ी संख्या में लोग हमेशा शामिल होते है। जुलूस में करीब 80 से अधिक अंजुमने शामिल हुई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत उजिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा,सीओ डॉ बीनू सिंह,कोतवाल डीके सिंह,चौकी इंचार्ज हरीश चंद सहित काफ़ी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहा। वही फतेहपुर के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मशकूर, बेलहरा नगर पंचायत चैयरपरसन अयाज खान, फतेहपुर पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी नसीम गुड्डू,मोहम्मद पप्पू मोबाइल,व्यापार मंडल महामंत्री मोहम्मद वहीद, मोहम्मद शकील, अहमद सईद हर्फ़ सेक्रेट्री अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड फतेहपुर,मोहम्मद असलम वकील सहित कस्बे के संभरांत लोग मौजूद रहे।