स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर में चलाया सफाई अभियान।
ललितपुर उत्तर प्रदेश
नगर की स्वच्छता के लिए नगर पालिका कर रही है नया प्रयोग
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन २.o के अंतर्गत नगर पालिका ललितपुर के नियुक्तियों में अभियान चला गया में स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि। आम जनता व समाजसेवी संगठनों को इस मिशन से जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार करके प्रतिक्रिया लेनी शुरू कर दी है। विभाग की कार्ययोजना है कि जनता का एक समूह आगे आकर अपने मुहल्ले व वार्ड को क्लीन बनाने का प्रयास करे। इसी दौरान,के एन ए राजेंद्र प्रसाद जी वार्ड पार्षद गिरधारी कुशवाहा जी एवम एवम जोन सुपरवाइजर अमित कुमार जी सफाई नायक अखिलेश जी द्वारा स्वच्छाग्राही कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे चौक चौराहों की सफाई की गई एवम शहर को साफ करने की जिम्मेदारी निभाई गई और लोगो को समझाइश दी गई की कचरा अलग अलग ही दे और शहर को साफ रखने में सहयोग दे।