श्री गणेश चतुर्थी पूजा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर।
निष्पक्ष जन अवलोकन।महसी।बहराइच । श्री आदर्श बाल गणेश पूजा समिति जैतापुर के प्रबन्धक अमरीश अवस्थी ने बैठक कर गणेश पूजा महोत्सव में आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की कार्यक्रम की दिशा में समिति के अध्यक्ष सम्माननीय शिवकुमार अवस्थी ( छोटकऊ अवस्थी) ने श्री गणेश चतुर्थी पूजा महोत्सव में कार्यक्रम निर्धारित किया जो07/09/2024 को श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित एवं हनुमत पूजन 10 सितम्बर सायंकाल 8 बजे से विशाल एवं भव्य जबाबी किर्तन का आयोजन किया गया जिसमें आमंत्रित जबाबी किर्तनकार क्रांति माला जी कानपुर प्रतिभागी जबाबी किर्तनकार चन्द्रभान मिश्रा निड़र बहराइच दिनांक 13/09/2024 सायं 8 बजे से विशाल अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन जिसमें आमंत्रित कवि रामकरन मिश्र सैलानी ( साहित्य भूषण से सम्मानित) बहराइच बिहारी लाल अम्बर हास्य कवि प्रयाग विकास बौखल हास्य कवि बाराबंकी शिवम हथगामी वीर रस छत्तरपुर मध्यप्रदेश अभिजीत मिश्रा जौनपुर रौद्र कवि अंकिता शुक्ला श्रंगार रस कानपुर गुलशन अवस्थी हास्य कवि बहराइच सन्तोष मिश्र श्रंगार कवि मंच संचालक बहराइच कार्यक्रम की रूपरेखा में प्रांगण साफ सफाई पर व्यवस्था प्रमुख को जिम्मेदारी सौंपी गई समिति के उपाध्यक्ष महेश सोनी जी ने कमेटी के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यगण से सहयोग धनराशि की अपील की ।बैठक में सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहें। व्यवस्थापक रमाकांत त्रिपाठी अखिल सोनी अखिलेश शुक्ल सहप्रबन्धक विपिन सिंह कोषाध्यक्ष हर्षित अवस्थी महामंत्री महेन्द्र अवस्थी ब्रजेश मिश्रा विजय पाठक अनिल चौहान मदनलाल परमेश सोनी दिनेश सोनी उमेश सोनी राजन महाराज निखिल मिश्रा गुलशन अवस्थी संयोजक आकर्षित अवस्थी सचिव सह सचिव सूरज सोनी आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें