वन विभाग के गिरफ्त में आया 5वॉ भेड़िया

वन विभाग के गिरफ्त में आया 5वॉ भेड़िया

निष्पक्ष जन अवलोकन।अभिषेक सिंह।बहराइच।बहराइच में मंगलवार की सुबह वन विभाग के पिंजरे में 5 वॉ भेड़िया कैद हो गया। उसके पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के मुताबिक एक भेड़िया अभी बचा है। बीते मार्च माह से हरदी थाना के मक्कापुरवा, औराही जगीर, कोलैला, नथुवापुर, बड़रिया, नकवा, नयापुरवा समेत आसपास के गांवों में भेड़िए ने कई हमले किए। आठ मासूमों समेत नौ लोगों को अपना शिकार बनाया। 35 से अधिक लोग घायल हुए। चार पिंजरे, आठ थर्मोसेंसर कैमरे लगाए गए। थर्मल ड्रोन से निगरानी शुरू की। 18 टीमें रात दिन गश्त कर रही हैं। बीते दिनों तीन भेड़िए पकड़े गए। अन्य भेड़िए चकमा देकर वहां से भाग निकले।वन विभाग ने फिर से उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार की सुबह एक भेड़िया सिसैया चूरामणि गांव के निकट लगे वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। वनकर्मी उसे रेंज कार्यालय ले जा रहे हैं । भेड़िए के पकड़े जाने के बाद वन कर्मियों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।टीम में प्रभागीय वनाधिकारी बाराबंकी आकाश दीप बघावन प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह कतर्नियाघाट बी शिवशंकर, रेंजर मोहम्मद शाकिब, वन सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिंह डिप्टी रेंजर अमित वर्मा, ऋषि बाजपेई, प्रताप राणा समेत अन्य शामिल रहे। बता दें कि की विधायक पुत्र अखंड प्रताप सिंह 'गोलू ' रोज रात भर अपने समर्थको के साथ सुबह 5 बजे तक गस्त करते हैं। व सभी महसी वासिओ को सचेत भी करते है। पर अभी खतरा टला नहीं है।