पुलिस प्रशाशन की देख रेख व शोकाकुल माहौल में शिया समुदाय द्वारा निकाला गया ऐतिहासिक चेहल्लुम का जुलूस
निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी। फतेहपुर/बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर के बड़ा इमाम बाड़ा ट्रस्ट के तत्वाधान में कस्बा का प्राचीनतम ऐतिहासिक चेहल्लुम का जुलूस बड़ा इमाम बाड़ा से चिन्हित रास्तो से होते हुए निकाला गया जो देर शाम स्थानीय कर्बला पंहुचकर समाप्त हुआ उक्त जुलूस पिछले सैकड़ों वर्षो से निकाला जा रहा है। जुलूस मे स्थानीय अंजुमन अब्बासिया के अलावा महमूदाबाद की अंजुमन सज्जादिया ने नौहा खानी और सीना ज़नी की जुलूस मे शबीह अलम, ताबूत, ज़ुलजनाह और ज़रीह भी शामिल थे। जुलूस मे शामिल अज़ादारों ने ज़जीर और क़मा का मातम भी किया