नगर परिषद ने शहर में सफाई अभियान चलाया, गलियों नालियों की सफाई की

स्वच्छ अभियान के तहत नगर परिषद ने शहर में सफाई अभियान चलाया। अभियान के तहत वार्ड नंबर 16 और 21 में गलियों और नालियों की सफाई की गई।

नगर परिषद ने शहर में सफाई अभियान चलाया, गलियों नालियों की सफाई की

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। शासन द्वारा संचालित लखनऊ दिनांक 09 सितम्बर, के अनुपालन में दो अक्टूबर को राष्ट्र‌पिता महात्मा गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम क्रियान्वयन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, था जिसके अनुपालन। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, की अध्यक्षता में 19 सितंबर को वार्ड नम्बर 16 मु, आजादपुरा प्रथम एवं वार्ड नंबर 21मु, रावतयाना में प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें नगर पालिका परिषद, ललितपुर के अधिशासी अधिकारी द्वारा उपस्थित आम जनमानस की साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुये बताया गया कि किसी भी सार्वजनिक ज्वल पर गदगी न फैलाये, घर का कचरा डोर टू डोर आने वाले कचरा वाहन में ही डालें। कचरा यहाँ-वहाँ न फैके तथा किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर गंदगी न करने दें। इस अवसर पर दोनों वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाते हुये ब्लैक स्पॉट जहाँ कूड़ा फैका जाता हो पर साफ-सफाई कराते हुये स्पॉट को पूर्ण रूप से कचरा मुक्त किया गया। इस दौरान पालिका द्वारा संचालित नगर पालिका बालिका इण्टर कॉलेज में टीम द्वारा उपस्थित छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को भी स्वच्छता रखने हेतु अवगत किया गया। सफाई निरीक्षक जितेन्द्र स्वरूप तिवारी ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि वह अपने घरों को स्वच्छ रखें, तथा अपने माता-पिता को भी स्वच्छता रखने हेतु जागरूकत करें। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी द्वारा दोनों वार्डों में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 21 के पार्षद रामकिंकर पटैरिया, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा, सफाई निरीक्षक राजेश कुमार जैन, वार्ड नंबर16 के पार्षद प्रतिनिधि अमित कुशवाहा, लिपिक सुधीर रावत, गैरिज प्रभारी अमित कुमार उर्फ रिंकू, स्वास्थ्य नायक अजय कुमार, सनी बावरा समेत मुहल्ले के आम जनमानस उपस्थित रहे।