ग्राम विकास अधिकारी निलंबित जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर होगी कार्यवाही
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस रसूलाबाद में राकेश कुमार पुत्र पुत्तूलाल निवासी ग्राम कुर्सी भीतरगांव तहसील रसूलाबाद, कानपुर देहात के समक्ष शिकायत की गयी थी, कि दरवाजे लगा इण्डिया मार्का हैण्डपम्प लगभग 01 वर्ष से खराब है. जिससे पेयजल की असुविधा हो रही है। जिलाधिकारी को यह भी बताया गया कि उसके द्वारा पूर्व में भी शिकायत की गयी थी, जिस पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा फर्जी निस्तारण आख्या लगायी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण की जांच तथा निस्तारण आख्या की जांच उप जिलाधिकारी रसूलाबाद द्वारा करायी गयी, जिसमें पाया गया कि राकेश कुमार पुत्र पुत्तूलाल के घर के सामने लगा हैण्डपम्प चालू स्थिति में नही है। जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला विकास अधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किये जाने, फर्जी एवं भ्रामक आख्या प्रस्तुत किये जाने, शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरते जाने तथा अपने पदीय दायित्वो का समुचित निर्वहन न किये जाने आदि आरोपों में धीरज कुमार, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड रसूलाबाद, कानपुर देहात को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित की गयी तथा खण्ड विकास अधिकारी डेरापुर, को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है की प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण संतुष्टीपरक निस्तारण किया जाये। उन्होंने यह भी हिदायत दी है कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।