खुलेआम बिक रहे मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

खुलेआम बिक रहे मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल  ने उपजिलाधिकारी को  सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

फैसल सिद्दीकी ।

फतेहपुर/बाराबंकी ।आपको बताते चले की श्रावण माह का पवित्र माह सोमवार से शुरू हो चुका है। जिसमे हजारों की संख्या में कावड़िया कावर लेकर निकलते है। वही सड़क किनारे खुलेआम मांस बेचा जाता है,जहाँ तहां तो यह स्थिति होती की सड़क किनारे निकलने वाले शिवभक्तों को काफी दिक्कतें होती है। बड्डूपुर, घूंघटेर कुर्सी में मुख्य रास्तों पर यह काम दुकानदारों द्वारा किया जाता है। मांस की खुली बिक्री पर रोक लगाने के लिए विहिप/बजरंगदल पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान बजरंग दल जिला सह संयोजक उमेश यादव,प्रखंड निन्दूरा संयोजक मुकेश सिंह, सह संयोजक आशीष सोनी, विनय वर्मा, पवन,कुमार , विजय,मनोज,अभिषेक,डब्बू आदि लोग शामिल रहे।