विजली विभाग ने ग्राम किन्तूर में मेगा कैम्प लगाया

विजली विभाग ने ग्राम किन्तूर में मेगा कैम्प लगाया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।विद्युत विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत किंतूर में विद्युत मेगा कैंप लगाया गया। जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया। विद्युत विभाग ने कनेक्शन काटे उपभोक्ताओं का बकाया बिल जमा किया गया।विद्युत विभाग के अवर अभियंता एसडीओ अभिषेक मल्ल व अवर अभियंता राज मौर्य के नेतृत्व में किंतूर में कैंप लगाया गया। कैंप में उपभोक्ताओं के बिल जमा किया गया तथा बड़े बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए। एसडीओ ने बताया कि कैम्प में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया तथा बड़े बकाएदारो के कनेक्शन काटे गए।उपभोक्ताओं से अपना बकाया समय से जमा करने के लिए कहा गया।कैंप में एक लाख 86 हजार का बकाया जमा किया गया उपभोक्ताओं से अपना बकाया समय से जमा करने के लिए भी अपील की गई।एसडीओ के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में विद्युत बिल जमाना करने वाले बड़े बकायेदारों के काटे 13 विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं। तथा उपभोक्ताओं को चेतावनी देकर कहा गया है कि अपना बकाया जल्द से जल्द जमा कर दें। शनिवार को अनुरक्षण कार्य के चलते ठप रहेगी सप्लाई शनिवार को सिरौलीगौसपुर पुराने तथा तहसील सब स्टेशन से चलने वाले फीडरो की सप्लाई सुबह 09 बजे 02 बजे तक बंद रहेगी इस बीच सभी फीडरों की टेस्टिंग का कार्य होगा।