केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड गीडा में हुआ विश्वकर्मा पूजा समारोह

केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड गीडा में हुआ विश्वकर्मा पूजा समारोह

विजय कुमार सैनी

निष्पक्ष जन अवलोकन

संत कबीर नगर। भारतीय पौराणिक मान्यता के अनुसार वैश्विक सयंत्रों के जनक , भगवान विश्वकर्मा जिन्होंने आद्य काल में रावण के पुष्पक विमान से लेकर कल पुर्जों का न केवल अविष्कार किया बल्कि किसान के खेत जोतने के हल से लेकर बड़े बड़े कल पुर्जों के अन्वेषक निर्माता बन भारतीय संस्कृति को समृद्धि प्रदान कर सुख,समृद्धि का अविरल द्वार खोला ,प्रभु विश्वकर्मा की पूजा हर वर्ष आज सत्रह सितम्बर को भारत वर्ष के कोने कोने में अत्यंत श्रद्धा भक्ति के साथ धूम धाम से मनाया जाता है। इसी क्रम में निर्माणाधीन इथेनॉल प्लांट के एमडी विनय कुमार सिंह ने भी कम्पनी निर्माण में लगे सभी सम्मानित बड़ी कंपनिया जो रात दिन लगकर भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से एक बड़े कीर्तिमान में जी जान से जुटे हैं जिनमे खास रूप से पराज इंडिया,थर्मेक्स , सीमेंस , के के ग्रुप ऑफ कंपनीज,अमर सिंह कांट्रेक्टर ,जय मां अम्बे ,वीएफसी, महावीर,प्लाज्मा, उज्ज्वला,टेक्सोन,हसीन, स्टार, सिरके, अदिति इंटरप्राइजेज सभी को विश्वकर्मा पूजा की बधाई देते हुए कामना की भगवान विश्वकर्मा सभी ख्यातिलब्ध शिल्पिकारों के जीवन में सुख समृद्धि खुशहाली लाएं। इस अवसर पर कम्पनी के जीएम एपी मिश्रा जी ने सभी को इस खास मौके पर बधाई देते हुए भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना करते हुए सबके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की। इस अवसर पर कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड अंकुर गंगवार,नितिन दीक्षित,सिविल हेड,नरेंद्र सैनी, अमरजीत,स्टोर हेड,द्विग्विजय सिंह, सुरक्षा अधिकारी आशीष राय ,विकास त्रिपाठी,हिमांशु सिंह, अनिल,झा,नीतीश सिंह सहित सभी कर्मयोगी पूजा में शामिल होकर भगवान विश्वकर्मा को याद किया। प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने सभी लोगों को बधाई देते हुए भगवान विश्वकर्मा को याद किया।