एस डी एम तहसीलदार एस डी ओ बाढ खंण्ड, नायब तहसीलदार ने बाढ क्षेत्र के गांवों का निरीक्षण किया

एस डी एम तहसीलदार एस डी ओ बाढ खंण्ड, नायब तहसीलदार ने बाढ क्षेत्र के गांवों का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।सरयू नदी का जल स्तर घटा तेलवारी करोनी कहारन पुरवा के पास आंशिक रूप से कट रहीं हैं जमीन उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी बाढ खंण्ड के एस डी ओ विभाकर द्विवेदी तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने बाढ से प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया है। वहीं सरयू नदी में शनिवार को 2,लाख 58 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो रविवार को सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में पंहुचेगा। एस डी एम सिरौलीगौसपुर ने पत्रकारों को बताया है कि बाढ की आपदा से निपटने के लिए तहसील प्रशासन ने तैयारी कर रखीं हैं।बाढ क्षेत्र में 85 नांव व नाविक तैयार हैं हमारी राजस्व विभाग की टीम बाढ क्षेत्र के गांवों में निगरानी कर रही है। बाढ चौकियों को एलर्ट कर कन्ट्रोल रूम को सूचनायें दी जा रहीं हैं। सरयू नदी के उसपार एल्गिन चरसडी बांध के भल बसे गांवों मांझा रायपुर परसावल पारा बेहटा आदि गांवों में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय व श्वेताभ सिंह अश्वनी कुमार लेखपाल बाढ क्षेत्र के गांवों में निरीक्षण करने गये हुए हैं।