अपर जिलाधिकारी ने किया गौशाला का निरीक्षण दिए निर्देश
चित्रकूट
निष्पक्ष जन अवलोकन। आयुष सिंह कछवाह। चित्रकूट। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम ने लौरीपुर गौशाला का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिए। अपर जिला अधिकारी ने उपस्थित सचिव व ग्राम प्रधान से कहा कि गौशाला में भूसा एवं हरे चारे, पानी की व्यवस्था बनी रहनी चाहिए, कहां की गौशाला में कीचड़ नहीं रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि ठंड का मौसम आ गया है त्रिपाल व टीन सेड से पशुओं को बचाने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, कहा कि पशु अगर बीमार होते हैं तो तत्काल डॉक्टर को बुलाकर दिखाएं। अपर जिला अधिकारी ने पशुओं की चारे से संबंधित रजिस्टर का भी अवलोकन किया एवं निर्देशित किया कि जब भी कोई सामग्री आती है तो रजिस्टर मेंटेन करें।