अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कराया गया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कराया गया योगाभ्यास

 निष्पक्ष जन अवलोकन बाराबंकी। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्कूलों, कॉलेजों व संगठनों द्वारा कराया गया योगाभ्यास रिजर्व पुलिस लाइंस ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। अरुणोदय पब्लिक स्कूल मसूदपुर में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक ,अध्यापक अध्यापिकाओं, बच्चों एवं जनकल्याण किसान एसोशिएशन के प्रमुख धर्म कुमार यादव व अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया। राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी में भव्यता पूर्वक मनाया गया किया गया योगाभ्यास जीआईसी राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी में भी बच्चों को कराया गया योगाभ्यास बाराबंकी शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि रहे मंत्री रामकेश निषाद , योगा कार्यक्रम में रहे जिला अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ,भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, अंगद सिंह व हजारों की संख्या में लोगों ने किया योगा। योगाचार्य एस के अवस्थी द्वारा कराया गया योगा अभ्यास व योग करने से क्या लाभ हैं इसके बारे में बताया गया और नियमित योग करने के लिए प्रेरित भी किया गया।