गांव के रास्ते पर भारा गंदा पानी व किचड़ गांव वालों को निकालने में हो रही दिक्कत

गांव के रास्ते पर भारा गंदा पानी व किचड़ गांव वालों को निकालने में हो रही दिक्कत

गांव के रास्ते पर भारा गंदा पानी व किचड़ गांव वालों को निकालने में हो रही दिक्कत

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

गांव के रास्तों पर भरा गंदा पानी व कीचड़ , रास्ते में भरे कीचड़ में होकर निकलने में ग्रामीणों को हो रही है समस्या 

जनपद सीतापुर के विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत तुरसेना के महमदपुर गांव में विगत कई वर्षों से गांव के अंदर निकले रास्तों पर कीचड़ भरा रहता है। और बीते दिन हुई बारिश की वजह से ग्रामीणों को रास्तों पर भरे कीचड़ व गन्दे पानी में होकर निकलने में अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिनेश यादव , सतीश , सर्वेश , राजेश , जसकरन , प्रमोद , इंद्र पाल , विक्रम , राम विलास , विश्व नाथ , नन्हा प्रसाद , सुंदर लाल , राम राज , हरिनाम , सर्वजीत , मिश्री लाल , श्रीपाल आदि समेत गांव की कई महिलाओं ने बताया कि गांव में रास्तों पर भरे कीचड़ व गन्दे पानी की निकास कराए जाने को लेकर कई बार यहां के जिम्मेदारों को मौखिक में अवगत कराया गया है। मगर अभी तक गांव में रास्तों पर फैली गंदगी की समस्या को दूर नही कराया गया है। जिससे गांव के सभी लोगों को कीचड़ व गन्दे पानी से बहुत ही ज्यादा समस्या हो रही है। गांव के लोगों ने सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों से शीघ्र ही निजात दिलाए जाने की मांग कर रहें है। और वहीं उक्त मामले को लेकर जब ग्राम प्रधान अरुण कुमार से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली है । और शीघ्र ही गांव में रास्तों पर भरे कीचड़ व गन्दे पानी की निकास कराकर रास्तों को सही करा दिया जायेगा। जिससे ग्रामीणों को समस्या से निजात मिल जायेगी।