सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर सडक पर बह रहा है पानी बाढ की स्थिति से निपटने के लिए तहसील प्रशासन अलर्ड मोड पर

सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर सडक पर बह रहा है पानी बाढ की स्थिति से निपटने के लिए तहसील प्रशासन अलर्ड मोड पर

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। नेपाल के बैराज से सरयू नदी घाघरा में छोडे गये 4,75 चार लाख पचहत्तर हजार क्यूसेक पानी से नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।नदी का पानी गांवों की तरफ से अलीनगर रानीमऊ तट बांध की ओर रुख कर दिया है। उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार लेखपाल रामकरण आदि राजस्व टीम सनांवा कहारनपुरवा पासिन टेपरा कुर्मिन टेपरा भौंरीकोल तेलवारी करोनी इटहुवा पूरब,कोठीडीहा सिरौलीगुंग बबुरी कुंडवा इत्यादि गांवों में पंहुच कर ग्रामीणों को अलर्ट किया एंव सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गई है। शनिवार को एस डी एम प्रीती सिंह, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार लेखपाल रामकरण रावत आदि राजस्व टीम ने बाढ से प्रभावित होने वाले गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को आगाह किया है कि सरयू नदी का जल स्तर बढ रहा है सभी जन सुरक्षित स्थानों रुकें। तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने बताया है कि बाढ चौकियों का निरीक्षण कर एलर्ट कर दिया गया है।बाढ चौकी पर तैनात राजस्व कर्मियों को बाढ की स्थिति की अपडेट तहसील कन्ट्रोल रूम को देते रहने के निर्देश दिए गए हैं।इस मौके पर राम आशीष आदि उपस्थित रहे।