सरकारी तंत्र अफवाह बाजी ना करें -- रणधीर सिंह सुमन

सरकारी तंत्र अफवाह बाजी ना करें -- रणधीर सिंह सुमन

निष्पक्ष जनअवलोकन बाराबंकी।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य एडवोकेट रणधीर सिंह सुमन ने जिलाधिकारी को लिखित पत्र देते हुए कहा कि भविष्य में सरकारी तंत्र बरसात वा तूफान जैसी अफवाह बाजी ना करें दिनांक 9 सितंबर 2024 को सरकारी तंत्र द्वारा यह अनाउंसमेंट कराया गया कि अत्यधिक बरसात व तूफान आने की प्रबल संभावना है। जबकि कोई तूफान या बरसात तक नहीं हुई। लेकिन इस अफवाह की वजह से शहरी नागरिक रात भर सो नहीं पाए। बेचैनी रही और लोग परेशान रहे। जनपद में 1960,1974 मैं अब अत्यधिक बरसात हुई थी तब भी शहर में जल भराव नहीं हुआ था। पिछले वर्ष नहरों की कटिंग के कारण शहर में पानी भर गया था। और करोड़ों रूपयों का सामान नष्ट हो गया था। प्रशासन ने अपना दोष ना देखते हुए। सर दोष जमुरिया नदी पर मढ़ दिया था। और अपनी जिम्मेदारी से मुक्ती ले ली थी। जबकि वास्तविकता में यह था की जल निकासी सिस्टम अवरुद्ध था। जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि, भविष्य में सरकारी तंत्र इस तरह की अफवाह बाजी ना करें।